होंडा एलिवेट जल्द भारतीय बाजार में देगी दस्तक, इन SUVs से करेगी मुकाबला
भारतीय SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी पहली SUV होंडा एलिवेट लेकर आ रही है। कंपनी इस गाड़ी को 6 जून को लॉन्च करेगी। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर का हाइब्रिड इंजन मिलेगा और यह ADAS तकनीक से भी लैस होगी। इस गाड़ी की कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास होगी। आइये जानते हैं कि देश में यह गाड़ी किन-किन SUVs को टक्कर देगी।
हुंडई क्रेटा: कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा SUV सेगमेंट में उपलब्ध एक बेहतरीन गाड़ी है। इसे कंपनी की 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लैंग्वेज के बेस पर बनाया गया है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामिट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू
मारुति ने पिछले साल अपनी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भारतीय बाजार में उतारा था। यह गाड़ी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए गए हैं। गाड़ी में 4 सिलेंडर वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है।
MG हेक्टर: कीमत 15 लाख रुपये से शुरू
2019 में MG मोटर ने अपनी दमदार हेक्टर के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के मिड साइज SUV सेगमेंट में कदम रखा था। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिये गए हैं। इसमें 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 141hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क बनाता है। गाड़ी में एक 2.0-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प है।
किआ सेल्टोस: कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू
SUV सेगमेंट में किआ सेल्टोस की भी जबरदस्त मांग है। इसमें अपग्रेडेड और प्रीमियम डिजाइन के साथ बड़ा फ्रंट ग्रिल, नई टेललाइट्स और 360-डिग्री कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें LED हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और एक एयर डैम भी उपलब्ध है। इस गाड़ी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160ps की पावर और 253Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। कंपनी जल्द ही इस गाड़ी को ADAS तकनीक के साथ अपडेट करने वाली है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर: कीमत 10.73 लाख रुपये से शुरू
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को भी पिछले साल ही देश में लॉन्च किया गया है। टोयोटा ने इसे अपने वैश्विक TNGA-B प्लेटफॉर्म पर बनाया है। SUV सेगमेंट में इस गाड़ी की भी खूब बिक्री हो रही है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड मोटर और 1.5-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ एक दमदार हाइब्रिड मोटर दी गई है। इस गाड़ी में 5-सीटर केबिन मिलता है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं।