Page Loader
वोल्वो EX30 बनाम जीप एवेंजर, तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV है बेहतर  
वोल्वो EX30 बनाम जीप एवेंजर

वोल्वो EX30 बनाम जीप एवेंजर, तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV है बेहतर  

लेखन अविनाश
Jun 12, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने पिछले हफ्ते अपनी किफायती ऑल-इलेक्ट्रिक प्रीमियम SUV EX30 से पर्दा उठाया था। पार्किंग स्थान का पता लगाने के लिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में एक अपडेटेड पार्क पायलट असिस्ट की सुविधा जोड़ी गई है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला जीप एवेंजर SUV से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

लुक

कैसा है इन दोनों कॉम्पैक्ट EVs का लुक? 

जीप एवेंजर में आकर्षक बोनट, सात स्लॉट वाला ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें C-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ वोल्वो EX30 में एक मस्कुलर हुड, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, मस्कुलर व्हील आर्च, 18/19-इंच डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड C-आकार के कनेक्टेड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं।

पावरट्रेन

जीप एवेंजर देगी अधिक रेंज 

जीप एवेंजर में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है, जिसे 54kWh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वोल्वो EX30 में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 49kWh की बैटरी पैक मिलता है। साथ ही इसमें 64kWh बैटरी पैक के साथ ट्विन-मोटर सेटअप का भी विकल्प दिया गया है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 442.5 किलोमीटर चलती है।

फीचर्स

ADAS तकनीक से लैस हैं दोनों SUVs

जीप एवेंजर में प्रीमियम डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, कई रंग की एंबिएंट लाइटिंग, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और 10.25-इंच का फ्लोटिंग-टाइप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। वहीं वोल्वो EX30 में डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से को कवर करने वाला साउंडबार, एंबिएंट लाइटिंग, एक डिजिटल की, पैरानॉमिक सनरूफ और फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है। सुरक्षा के लिए दोनों EVs में कई एयरबैग और ADAS तकनीक भी है।

कीमत

कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी है बेहतर? 

जीप एवेंजर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 2024 में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आस-पास होगी। वहीं वोल्वो EX30 को भी देश में करीब 45 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है। EX30 की तुलना में जीप एवेंजर को बेहतर लुक मिला है। साथ ही इसमें मजबूत पावरट्रेन भी है। इस वजह से हमारा वोट जीप की एवेंजर को जाता है।