होंडा एलिवेट की अनौपचारिक रूप से शुरू हुई बुकिंग, 6 जून को उठेगा पर्दा
कार निर्माता होंडा अपनी एलिवेट मिड-साइज SUV से 6 जून को पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इसी दिन गाड़ी के बारे में पूरा जानकारी देने के साथ बुकिंग शुरू करेगी। इससे पहले कई डीलरशिप पर इसकी अनौपचारिक रूप से बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कुछ डीलर्स 11,000 रुपये से 21,000 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर रहे हैं। भारतीय बाजार के हिसाब से इसे गोलाकार कूपे जैसा SUV डिजाइन दिया गया है।
होंडा एलिवेट में मिलेगी ये सुविधा
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 120bhp की पावर देने में सक्षम होगा। साथ ही हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प में मिल सकता है। हाल ही में जारी हुए टीजर में सामने आया है कि इसमें सिंगल पैन सनरूफ दी जाएगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में स्लिम और शार्प LED हेडलाइट यूनिट, रूफ रेल्स, बॉडी कलर ORVMs मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत करीब 12 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।