महिंद्रा थार की तुलना में कितनी बेहतर है मारुति सुजुकी जिम्नी?
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ-रोडिंग जिम्नी SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉगलैंप दिए गए हैं।
इस गाड़ी में 1.5-लीटर का इनलाइन-फोर, K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला महिंद्रा की थार SUV से होगा, जो देश की सबसे अधिक बिकने वाली ऑफ-रोडिंग गाड़ी है।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
अधिक प्रीमियम दिखती है महिंद्रा थार
महिंद्रा थार को मस्कुलर लुक मिला है। इसमें स्कल्प्टेड बोनट, वर्टिकल स्लैट्स के साथ फ्रंट ग्रिल और सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसके किनारों पर स्क्वैरिश विंडो, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18 इंच के अलॉय व्हील दिया गया है।
मारुति सुजुकी जिम्नी को बॉक्सी लुक मिला है। इसमें बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉगलैंप दिए गए हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVMs और अलॉय व्हील्स से भी लैस है।
इंजन
महिंद्रा थार में मिलता है पावरफुल इंजन
महिंद्रा थार में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजनों का प्रयोग किया जा सकता है। पहला इसमें 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 150bhp की पावर के साथ-साथ 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
महिंद्रा थार 3985mm, लंबी, 1855mm चौड़ी (AX OPT वेरिएंट में 1820mm) और 1844mm ऊंची है। इसमें 2450mm का व्हीलबेस दिया गया है। वहीं नई मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3850mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1730mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2550mm का है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी SUV में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा थार में 5-सीटर केबिन मिलता है। इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटों के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील, कार वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी मिलेगा।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
नई मारुति सुजुकी जिम्नी को 12.74 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये है।
महिंद्रा थार RWD मॉडल की कीमत 10.54 रुपये है। इसके टॉप ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 16.78 लाख रुपये है।
भले की मारुति सुजुकी एक बेहतरीन गाड़ी है, लेकिन पावरफुल इंजन, मस्कुलर लुक और किफायती होने के कारण हमारा वोट महिंद्रा थार को जाता है।