हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नए डिजाइन के साथ अगले साल देगी दस्तक, जानिए क्या होगी खासियत
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। कॉम्पैक्ट SUV को कॉस्मेटिक बदलाव, ADAS सहित नए तकनीकी फीचर्स और दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। डिजाइन की बात करें तो लेटेस्ट कार के फ्रंट फेसिया के लुक में नयापन जोड़ा गया है। यह नई हेडलाइट, LED DRLs और नई चौड़ी ग्रिल के साथ आएगी। साथ ही रियर में अपडेटेड टेललैंप, रिफ्रेश्ड टेलगेट डिजाइन और नया बंपर होगा।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसी मिल सकती है ADAS की सुविधा
क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए सबसे बड़े अपडेट में से एक ADAS तकनीक है। इसमें किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह ADAS लेवल 2 के समान फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें सुरक्षा के लिए ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ नेविगेशन आधारित स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा नई गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है। इसके केबिन कई एडवांस फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
नई क्रेटा में मिलेगा नए पावरट्रेन का विकल्प
नई हुंडई क्रेटा में 1.4-लीटर टर्बो इंजन की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो इंजन मिलेगा, जो 160ps की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही मौजूदा 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प जारी रखा जा सकता है। कार निर्माता अगले साल जनवरी में इस गाड़ी का प्रोडक्शन शुरू करेगी और फरवरी में इसके लॉन्च होने की संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) रखी जा सकती है।