होंडा एलिवेट SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV होंडा एलिवेट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस SUV को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। देखने में यह गाड़ी काफी मस्कुलर लगती है। कंपनी ने इस गाड़ी में हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है। नई एलिवेट एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से भी लैस है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
होंडा एलिवेट को मिला है बॉक्सी लुक
होंडा एलिवेट को बॉक्सी लुक मिला है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। गाड़ी में रैपअराउंड टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बंपर भी है। इसके किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रूफ-माउंटेड एंटीना भी उपलब्ध हैं। इस कार की लंबाई 4.31 मीटर और चौड़ाई 1.71 मीटर है।
एलिवेट में है सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस
एलिवेट में 458-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों में सबसे अधिक है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अब तक हुंडई क्रेटा में सबसे अधिक 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता था।
एलिवेट में मिलेंगे 10 रंगों के विकल्प
होंडा एलिवेट को कुल 4 वेरिएंट्स SV, V, VX और ZX में उतारा गया है। साथ ही इस SUV में 10 रंगों- प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक राग, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और रेडियंट रेड मैटेलिक ड्यूल-टोन रंग के विकल्प दिए गेन। पिछले महीने ही इस कार की बुकिंग शुरू हो गई थी।
हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस है यह गाड़ी
नई होंडा एलिवेट में कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। एक लीटर पेट्रोल में यह 16.92 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
होंडा एलिवेट में दिए गए हैं ये फीचर्स
लेटेस्ट कार होंडा एलिवेट का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ड्यूलटोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ADAS तकनीक, हिल असिस्ट और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है होंडा एलिवेट
भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट के SV ट्रिम को 11 लाख रुपये, V ट्रिम को 13.21 लाख रुपये, VX ट्रिम को 14.60 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी के टॉप ZX मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
पिछले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में कई नई SUVs लॉन्च हुई हैं। जुलाई महीने में ही किआ मोटर्स ने अपनी नई जनरेशन की किआ सेल्टोस SUV लॉन्च की है, जिसमें ADAS तकनीक भी है। पिछले महीने हुंडई मोटर कंपनी ने भी अपनी क्रेटा SUV को नए एडिशन में लॉन्च किया है। एलिवेट को टक्कर देने वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर पिछले साल ही देश में दस्तक दे चुकी हैं।