
होंडा एलिवेट के टीजर में नजर आया लुक, 6 जून को उठेगा पर्दा
क्या है खबर?
कार निर्माता होंडा अपनी एलिवेट कॉम्पैक्ट SUV से 6 जून को पर्दा उठाने के लिए तैयार है।
इससे पहले जापानी कंपनी ने गाड़ी के लुक की झलक दिखाते हुए टीजर जारी किया है। तस्वीर में नई कार की छत और प्रोफाइल दिखाया गया है।
लेटेस्ट कार में रूफ रेल्स, बॉडी कलर ORVMs, एलिवेट बैजिंग के साथ टेललाइट्स को जोड़ने वाली LED स्ट्रिप मिलेगी।
इसके अलावा स्लिम और शार्प LED हेडलाइट यूनिट के साथ बड़ी ग्रिल इसे मस्कुलर लुक देती है।
इंजन
होंडा एलिवेट में ऐसा होगा पावरट्रेन
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 120bhp की पावर देने में सक्षम होगा।
साथ ही हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जा सकता है।
इसके इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें आधुनिक सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। टॉप वेरिएंट में ADAS फीचर मिलने की संभावना है।
होंडा की नई कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।