होंडा लेकर आ रही नई इलेक्ट्रिक कार e:Ny1, HR-V SUV पर होगी आधारित
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने वैश्विक बाजार के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV e:Ny1 से पर्दा उठा दिया है। इस कार को नए e-N प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और कंपनी ने इसमें ADAS तकनीक सहित कई लेटेस्ट फीचर्स को भी जोड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
HR-V के समान है गाड़ी का लुक
होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार e:Ny1 का लुक काफी हद तक कंपनी की HR-V SUV के समान ही है। इसमें LED हेडलैंप, LED फॉग लैंप और काले मिक्स्ड-मेटल के पहिए दिए गए हैं। कार में नए डिजाइन का बम्पर और क्लोज्ड ग्रिल उपलब्ध है। वहीं पीछे की तरफ इसमें बड़े रैपराउंड LED टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग मिलता है, जो इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। देखने में यह गाड़ी आकर्षक लगती है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
नई होंडा e:Ny1 में 201hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो एक बड़े 68.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 412 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें DC फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी जोड़ा है और इसकी मदद से गाड़ी को 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा।
इन फीचर्स से लैस होगा गाड़ी का केबिन
होंडा e:Ny1 में आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, रैप-अराउंड एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक फ्री-फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 15.1-इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट पैनल भी है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
होंडा e:Ny1 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी जून में लॉन्च करेगी अपनी एलिवेट SUV
होंडा भारत में अपनी पहली SUV होंडा एलिवेट लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को 6 जून को भारत में उतार सकती है। लेटेस्ट कार की बिक्री अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। होंडा की यह गाड़ी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से मुकाबला करेगी। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है। इसकी कीमत 12 से 19 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।