
होंडा ने अपकमिंग SUV एलिवेट के नाम का किया ऐलान, 6 जून को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
होंडा कार इंडिया ने अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV होंडा एलिवेट के नाम की अधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है।
कंपनी ने बुधवार को एलिवेट SUV की बैजिंग का टीजर जारी किया है।
एक वैश्विक मॉडल के रूप में विकसित ऑल-न्यू एलिवेट मिड-साइज SUV का वर्ल्ड प्रीमियर 6 जून को भारत में होगा।
लेटेस्ट कार की बिक्री अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है।
जापानी वाहन निर्माता होंडा की यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस से मुकाबला करेगी।
फीचर
ये मिल सकते हैं एलिवेट में फीचर
होंडा एविलेट का डिजाइन CR-V मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें एक बड़ी ग्रिल, स्लिम और शार्प LED हेडलाइट यूनिट, एक मस्कुलर बोनट, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
अंदर एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा, जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में काम करेगा और ADAS जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की संभावना है। इसकी कीमत 12 से 19 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
ये देखें टीजर
Announcing the Honda Elevate. An all-new urban SUV in Honda’s line-up. Premiering this Summer. Stay tuned for more updates.#HondaElevate #NewHondaSUV #AllNewElevate pic.twitter.com/YttfeUse9f
— Honda Car India (@HondaCarIndia) May 3, 2023