
होंडा एलिवेट 6 जून को होगी लॉन्च, जानिए इस SUV के टॉप फीचर्स और अनुमानित कीमत
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी पहली SUV होंडा एलिवेट लॉन्च करने के लिए तैयार है।
कंपनी इस गाड़ी को 6 जून को लॉन्च करेगी। इस गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर का हाइब्रिड इंजन मिलेगा और यह ADAS तकनीक से भी लैस होगी।
यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से मुकाबला करेगी।
आइये इस गाड़ी के टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
बॉक्सी लुक में आएगी होंडा एलिवेट
लुक की बात करें तो होंडा एलिवेट को बॉक्सी लुक दिया गया है। इस SUV में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया जाएगा। कार के सामने की तरफ नए डिजाइन के ग्रिल के साथ आर्कषक लुक दिया गया है।
इसमें बड़े रैपराउंड टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बम्पर मिलेंगे। यह कार लंबी होगी और इसमें बड़ा बूट-स्पेस दिया जाएगा, जिससे अतिरिक्त सामान रखने की जगह होगी।
इंजन
होंडा एलिवेट में मिल सकता है हाइब्रिड इंजन
नई होंडा एलिवेट में कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया जा सकता है।
बता दें कि यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। एक लीटर पेट्रोल में यह 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स
होंडा की इस SUV में मिलेगा ADAS तकनीक
नई होंडा एलिवेट का केबिन प्रीमियम हो सकता है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
इसमें ड्यूलटोन डैशबोर्ड के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलेगा। वहीं यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ADAS तकनीक और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सनरूफ
पैनारोमीक सनरूफ के साथ आएगी यह गाड़ी
आपको बता दें कि होंडा अपनी इस गाड़ी का टीजर इमेज भी जारी कर चुकी है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ को साफ देखा जा सकता है। वहीं अभी तक इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है।
हालांकि, जानकारों की मानें तो यह गाड़ी काफी मजबूत होगी और क्रैश टेस्ट में इसे करीब 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद। साथ ही कंपनी इसमें कुछ नए सेगमेंट फर्स्ट भी दे सकती है, जो इसे अन्य SUVs की तुलना में बेहतर बनाएंगी।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च होगी होंडा एलिवेट
भारतीय बाजार में अभी इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।