#NewsBytesExplainer: हुंडई i20 की वजह से कम हुई थी मारुति स्विफ्ट की बिक्री? जानिए इसकी कहानी
दिग्गज कार कंपनी हुंडई देश में कई बेहतरीन गाड़ियों की बिक्री करती है। वर्तमान में हुंडई i20 हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। एक समय था, जब मारुति की स्विफ्ट की बिक्री सबसे अधिक होती थी। ऐसे में हुंडई ने अपनी i20 लॉन्च की और इसकी जबरदस्त बिक्री होने लगी। मात्र 11 महीने में ही इस गाड़ी की एक लाख यूनिट्स बिक गई थीं और इसकी जबरदस्त मांग के कारण स्विफ्ट की बिक्री में भी गिरावट आई।
2008 में पहली बार लॉन्च हुई थी हुंडई i20
हुंडई ने अपनी पहली जनरेशन की i20 को 2008 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन के विकल्प में उतारा था। इससे पहले मारुति की स्विफ्ट देश में लॉन्च हो चुकी थी। हालांकि, i20 को बेहतर लुक और आरामदायक केबिन दिया गया था। यही वजह है कि बेहद ही कम समय में यह गाड़ी लोगों की पसंदीदा कार बन गई और धीरे-धीरे इसकी बिक्री बढ़ने लगी।
कब-कब अपडेट हुई हुंडई i20?
लॉन्च होने के बाद 2012 में इस हैचबैक कार को पहला अपडेट मिला और इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) को जोड़ा गया। अपडेट होने के बाद यह गाड़ी पहले से बेहतर दिखने लगी। इसके बाद 2014 में कंपनी ने इस गाड़ी का इलाइट मॉडल लॉन्च किया। इसमें गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया। बाद में 2020 में कंपनी ने तीसरी जनरेशन मॉडल को उतारा। वहीं 2021 इस गाड़ी की N-लाइन का मॉडल लॉन्च हुआ।
कंपनी बना चुकी है इस गाड़ी की 14 लाख से अधिक यूनिट्स
भारत में हुंडई i20 की 14 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी को यह आंकड़ा हासिल करने में 13 साल का समय लगा। i20 ने अपनी पहली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री 2010 तक कर ली थी। इसके बाद अगले 6 सालों बाद ही इसने 7.5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर डाली। अप्रैल, 2018 तक हुंडई ने i20 की लगभग 12 लाख यूनिट्स और 2022 तक 14 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी। ।
क्यों सफल हुई हुंडई i20 हैचबैक?
शुरू से ही भारत में हुंडई i20 की खूब मांग है। अधिक सेफ्टी फीचर्स, आरामदायक केबिन और बेहतर प्रदर्शन के कारण काफी लोग सुजुकी स्विफ्ट के बदले इस गाड़ी को खरीदने लगे। कंपनी हर महीने इस गाड़ी की औसतन 7,000 से 10,000 यूनिट्स की बिक्री करती है। मई, 2023 में इसकी 7,061 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। देश में i20 की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि लोग इस गाड़ी के सेकेंड हैंड मॉडल को भी खरीदने को तैयार रहते हैं।
क्रैश टेस्ट में हुंडई i20 को मिली है 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में हुंडई i20 को 3 स्टार मिले हैं। बता दें कि व्यस्क सुरक्षा श्रेणी में इसे 17 में से 8.84 अंक मिले हैं। बच्चों के सुरक्षा के मामले में भी यह गाड़ी काफी बेहतर है। इसमें गाड़ी को 49 में से 36.89 अंक प्राप्त हुए हैं। बॉडीशेल की मजबूती के मामले में इस गाड़ी को अपनी क्षमता से अधिक भार सहन करने वाले वाहन के रूप में दर्जा मिला है।
2021 में लॉन्च हुआ था गाड़ी का N-लाइन मॉडल
2021 में हुंडई ने अपनी i20 को N-लाइन वेरिएंट में लॉन्च किया। पुराने मॉडल के तुलना में नई N-लाइन के डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसमें N-लाइन लोगो के साथ 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर लुक दिया गया है। यह 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। DCT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ कार 20.25 किमी प्रति लीटर और iMT ट्रांसमिशन विकल्प में 20 किमी/लीटर की माइलेज देती है।
कैसी दिखती है हुंडई i20?
हुंडई i20 की लम्बाई 3,995mm, चौड़ाई 1,775mm और ऊंचाई 1,505mm है। इसका व्हीलबेस 2,580mm और बूट स्पेस 311 लीटर है। इस गाड़ी में एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), प्रोजेक्टर टेललाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स मिलते हैं। इसके अलावा गाड़ी में अलॉय व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर स्टीयरिंग व्हील और मनोरंजन के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा हुंडई i20 में सनरुफ की सुविधा भी दी गई है
3 इंजनों के विकल्प में आती है यह गाड़ी
हुंडई i20 में 2 पट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर और 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है। साथ ही इस गाड़ी में 1.0-लीटर का TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
हुंडई i-20 में मिलता है 5-सीटर केबिन
हाल ही में हुंडई i20 को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमैटिक हेड लाइट यूनिट और चारो पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुरक्षा मिलती हैं। बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए i20 में ऑन-सेंटर स्टीयरिंग फील में सुधार किया गया है। इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल भी मिलता है। इस गाड़ी में 5-सीटर केबिन दिया गया है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में हुंडई i20 की कीमत 8.77 लाख रुपये से शुरू है। वहीं इसके टॉप मॉडल को 14.75 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। यह मारुति स्विफ्ट और टाटा अल्ट्रोज को टक्कर देती है।