Page Loader
हुंडई की नई SUV में मिलेगी ADAS तकनीक, टेस्टिंग में दिखी झलक 
हुंडई की स्पॉट हुई नई SUV नेक्स्ट जनरेशन वेन्यू हो सकती है (तस्वीर:हुंडई)

हुंडई की नई SUV में मिलेगी ADAS तकनीक, टेस्टिंग में दिखी झलक 

Apr 28, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी हुंडई एक नई छोटी SUV लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नई हुंडई SUV क्रेटा से छोटी है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नई जनरेशन की हुंडई वेन्यू हो सकती है। इसका सिल्हूट वेन्यू के समान होगा, लेकिन ADAS सहित कई फीचर से लैस होने के साथ इसका लुक भी पहले से अलग होगा।

इंजन 

नई कार में मिलेंगी कई सुविधाएं 

हुंडई की नई कार में एक अपराइट फ्रंट फेसिया और मजबूत साइड प्रोफाइल, पलिसडे से प्रेरित हेडलाइट्स और 360-कैमरा फीचर दिया जा सकता है। इसमें एक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कई फीचर्स मिलने की संभावना है। नई वेन्यू में 1.2 लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल, 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के साथ एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इसकी कीमत 9-10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है।