Page Loader
हुंडई आयोनिक-5 की डिलीवरी शुरू, जानिए BYD अट्टो-3 के मुकाबले कैसी है यह गाड़ी?  
हुंडई आयोनिक-5 की डिलीवरी शुरू (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई आयोनिक-5 की डिलीवरी शुरू, जानिए BYD अट्टो-3 के मुकाबले कैसी है यह गाड़ी?  

लेखन अविनाश
Apr 25, 2023
09:30 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार हुंडई आयोनिक-5 को जनवरी में लॉन्च किया था। अब इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। यह गाड़ी लेवल-2 ADAS तकनीक से लैस है और इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर भी दिया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला पिछले साल लॉन्च हुई BYD की अट्टो-3 से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।

लुक

आकर्षक लगती है BYD अट्टो-3 

हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है। फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में एक नए डैशबोर्ड के साथ ग्रे इंटीरियर दिया गया है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। BYD अट्टो-3 में स्लीक हेडलैम्प्स, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फंकी अलॉय व्हील्स, क्रोम-लाइनेड विंडो, स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल है। लुक के मामले में यह गाड़ी आयोनिक-5 से बेहतर लगती है।

पावरट्रेन

अधिक पावरफुल है हुंडई आयोनिक-5 का पावरट्रेन

पावरट्रेन की बात करें तो BYD अट्टो-3 SUV में 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है, जो अधिकतम 200Nm की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। हुंडई आयोनिक-5 को 58kWh और 72.6kWh की दो बैटरी पैक विकल्प के साथ उतारा गया है, जो 245Nm की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

रेंज

कौन-सी गाड़ी देती है अधिक रेंज?

BYD की अट्टो-3 SUV को मात्र 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी हैं। यह फुल चार्ज में 521 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हैं। वहीं आयोनिक-5 को मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 580 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। दोनों गाड़ियों में ADAS तकनीक मिलती है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स

BYD अट्टो-3 इलेक्ट्रिक कार में अपमार्केट केबिन दिया गया है। इसमें 12.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और सिंथेटिक लेदर सीट दी जा सकती है। हुंडई आयोनिक-5 में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ग्लास रूफ, 8-तरह से पावर-एडजस्टेबल सीटें, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हैंड्स-फ़्री टेलगेट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोस्ट्री की सुविधा दी गई है।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट? 

भारत में हुंडई आयोनिक-5 को 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं BYD ने भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक SUV को 34 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। भले ही आयोनिक-5 एक बेहतरीन गाड़ी है और इसमें थोड़ा बेहतर पावरट्रेन और अधिक रेंज मिलता है, लेकिन किफायती और आकर्षक लुक के कारण हमारा वोट BYD की अट्टो-3 से होगा। यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।