हुंडई i20 फेसलिफ्ट में मिल सकता है डैशकैम, जानिए कैसा होगा लुक
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी i20 फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और तस्वीरों में यह ब्लैक कवर से ढकी सिल्वर रंग में नजर आई है। फेसलिफ्टेड हुंडई i20 में नए अलॉय व्हील, नया ग्रिल, नया बंपर और नई LED लाइटिंग दी जा सकती है। साथ ही इंटीरियर में नया अपहोल्सट्री, एक नया टचस्क्रीन सिस्टम, एक डैशकैम के साथ नई केबिन थीम मिल सकती है।
कई नए फीचर्स से लैस होगी i20
नई प्रीमियम हैचबैक में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं, वहीं वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एंबिएंट लाइटिंग जैसी सुविधा भी जोड़े जाने की संभावना है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पार्किंग सेंसर के साथ एक रिवर्सिंग कैमरा मिल सकता है, जबकि पावरट्रेन विकल्प पहले के समान ही होगा। इसे त्योहारी सीजन के दौरान 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।