नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस आई सामने, इन फीचर्स से है लैस
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी कॉम्पैक्ट SUV C3 एयरक्रॉस को 7-सीटर वेरिएंट में पेश कर दिया है। इस 7-सीटर SUV में एक नया फ्रंट फेसिया, बैक में नए AC वेंट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके फ्रंट में ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और नए ग्रिल से अलग लुक दिया है। इसमें मौजद तीसरी पंक्ति को आसानी से हटाया भी जा सकता है। यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा है नई सिट्रॉन C3 का लुक?
नई सिट्रॉन C3 का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इस हैचबैक को रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है। साथ ही पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड टेल लाइट्स और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध हैं।
मिलेगा दो इंजनों का विकल्प
इस कार में दो इंजन का विकल्प मिलता है। पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन है जिसकी अधिकतम क्षमता 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क की है। ये दोनो इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ हैं। हालांकि, प्योरटेक 82 में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और प्योरटेक 110 में 6-स्पीड गियरबॉक्स।
इन फीचर्स से लैस होगी कार
C3 में 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ है। इसमें मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा है। इसे 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में उतारा गया है। इसके कैबिन में अच्छा स्पेस मिलता है, खासकर पीछे बैठे पैसेंजर्स को आरामदायक महसूस कराने को बड़ा लेगरूम दिया गया है। यह हैचबैक ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ है।
क्या होगी इसकी कीमत?
ऑटोमेकर द्वारा नई सिट्रॉन C3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भारत में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
हाल ही में लॉन्च हुआ है सिट्रॉन C3 का शाइन वेरिएंट
सिट्रॉन इंडिया ने अपनी C3 का नया टॉप-एंड वेरिएंट शाइन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सिट्रॉन ने इसे डुअल-टोन पेंट स्कीम में भी पेश किया है। शाइन वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियरव्यू मिरर, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट IRVM, डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट, रियर वाइपर और रियर डिफॉगर दिए हैं। नई सिट्रॉन C3 इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है।