Page Loader
2024 स्कोडा कोडिएक नए लुक में होगी पेश, मिलेगा 5 पावरट्रेन का विकल्प 
नई स्कोडा कोडिएक को इस साल के अंत तक लाॅन्च किया जा सकता है (तस्वीर: स्कोडा)

2024 स्कोडा कोडिएक नए लुक में होगी पेश, मिलेगा 5 पावरट्रेन का विकल्प 

Jun 26, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा अपनी कोडिएक SUV को अपडेट करने पर काम कर रही है। यह गाड़ी इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी ने नई जनरेशन की स्कोडा कोडिएक के बारे में खुलासा किया है। लेटेस्ट कार को नए शॉर्प LED हेडलैंप, नई बटरफ्लाई ग्रिल, नए टेललैंप और नए अलॉय व्हील्स से आकर्षक लुक दिया गया है। कंपनी ने इसकी लंबाई और व्हीलबेस बढ़ाया है, जिससे केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी।

खासियत

नई कोडिएक में मिलेंगे ये फीचर्स 

2024 कोडिएक का केबिन एक नए 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग कॉलम पर एक गियरशिफ्ट लीवर, मैनुअल और डिजिटल कंट्रोल, एक सुव्यवस्थित सेंटर कंसोल, एक हेडअप डिस्प्ले से लैस होगा। नई SUV में 5 पावरट्रेन- माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल, 2.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल, 2.0-लीटर TDI डीजल, 2.0-लीटर डीजल और 1.5-लीटर TSI माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल का विकल्प मिलेगा। नई गाड़ी की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक हाेगी, जो वर्तमान में 37.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।