हुंडई i20 फेसलिफ्ट में मिलेगा स्पोर्टी लुक और ADAS फीचर, जल्द होगी भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता हुंडई ने अपनी फेसलिफ्ट i20 प्रीमियम हैचबैक से पर्दा उठा दिया है।
हुंडई i20 फेसलिफ्ट को नए बंपर, आकर्षक ग्रिल के साथ स्पोर्टियर लुक मिला है।
इसमें लोगो ग्रिल की बजाय बोनट के सामने वाले हिस्से पर दिया गया है।
नई गाड़ी में 8 रंगों के विकल्प मिलेंगे, जिसमें 3 नए ल्यूसिड लाइम मेटैलिक, लुमेन ग्रे पर्ल और मेटा ब्लू पर्ल शामिल हैं।
नई हैचबैक में अपग्रेडेड इंस्ट्रूमेंट पैनल, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी।
फीचर
नई हुंडई i20 में मिलेंगे खास सेफ्टी फीचर
नई हुंडई i20 में अपग्रेडेड 1.0-लीटर 3-सिलेंडर T-GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 100hp और 120hp का पावर देने में सक्षम होगा।
नई गाड़ी में एंटी कोलेजन सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
फिलहाल, इसे यूरोपीय बाजारों के लिए पेश किया है, जो इस साल के अंत में भारत में लॉन्च की जा सकती है।
देश में इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हाेने की संभावना है।