Page Loader
हुंडई क्रेटा की तुलना में कितनी बेहतर है सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस? तुलना से समझिये 
हुंडई क्रेटा की तुलना में कितनी बेहतर है सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस

हुंडई क्रेटा की तुलना में कितनी बेहतर है सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस? तुलना से समझिये 

लेखन अविनाश
Apr 29, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी कॉम्पैक्ट SUV C3 एयरक्रॉस को पेश कर दिया है। इसमें नया फ्रंट लुक, बैक में नए AC वेंट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है। इसके फ्रंट में ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स के साथ अलग लुक मिलता है। इस गाड़ी को भारत में ही बनाया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए सही है।

लुक

दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में तराशा हुआ क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप की डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, 'डबल शेवरॉन' लोगो के साथ एक स्लीक ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 17-इंच डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा में ​​मस्कुलर हुड, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, एक बड़ी क्रोम ग्रिल, स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना, 17-इंच डायमंड-कट व्हील्स और LED टेललैंप्स मिलते हैं।

इंजन

अधिक पावरफुल है हुंडई क्रेटा का इंजन

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर का लिक्विड-कूल्ड, टर्बो-पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है, जो अधिकतम 108.4hp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई क्रेटा में 1.5-लीटर का पेट्रोल यूनिट मिलता है, जो 113hp की पावर जनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी उपलब्ध है, जो 113hp की पावर जनरेट करता है। C3 एयरक्रॉस में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और iVT गियरबॉक्स उपलब्ध है।

फीचर्स

दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रियर AC वेंट्स के साथ मैनुअल AC, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल के साथ बड़ा 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प दिया गया है। हुंडई क्रेटा में ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, ऑटोमैटिक AC, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जर, सनरूफ और 10.24-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5-सीटर केबिन मिलता है। दोनों SUVs में मल्टीपल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ESC मिलते हैं।

कीमत

कौन-सी गाड़ी है बेस्ट? 

भारत में हुंडई क्रेटा के कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इसे 10 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई क्रेटा को आकर्षक लुक, फीचर-लोडेड केबिन और शक्तिशाली इंजन के विकल्प दिए हैं। साथ ही सिट्रॉन की तुलना में हुंडई बेहतर सर्विस प्रदान करती है। इस वजह से हम आपको क्रेटा लेने की सलाह देते हैं।