Page Loader
कार टिप्स: जानिए किन कारणों से सीज हो सकता है कार का इंजन
जानिए किन कारणों से सीज हो सकता है कार का इंजन (तस्वीर: पिक्साबे)

कार टिप्स: जानिए किन कारणों से सीज हो सकता है कार का इंजन

लेखन अविनाश
May 03, 2023
06:58 pm

क्या है खबर?

आपने कभी न कभी कार के इंजन को सीज होते तो देखा ही होगा। इस स्थिति में कार का इंजन पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है। कई बार हमारी छोटी सी लापरवाही इंजन सीज का कारण बन जाती है। साथ ही सीज इंजन की मरम्मत बहुत महंगी होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से आपकी कार का इंजन सीज हो सकता है।

#1

कार का कम इस्तेमाल करना

अगर कारों को बहुत दिनों तक इस्तेमाल न किया जाए तो इसके इंजन में जंग लग सकता है और पिस्टन जाम हो सकते है। इसके कारण जब आप बहुत दिनों बाद अचानक गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तो इसका इंजन पूरी तरह से जाम होने की वजह से इंजन काम नहीं करता है। इसके अलावा अगर चाबी घुमाते समय आपकी कार के सामने से धुएं का एक छोटा बादल दिखाई देता है, तो यह भी इंजन सीज के लक्षण हैं।

#2

इंजन में पानी का चले जाना 

किसी भी कार का इंजन हवा और ईंधन के साथ मिलकर चलने के लिए डिजाइन किया जाता है, लेकिन जब आप इसे पानी वाले जगहों पर चलाते हैं तब आपके कार का इंजन हाइड्रोलॉक हो जाता है। हाइड्रोलॉक की स्थिति में पानी इंजन के सिलेंडर में घुस जाता है और कार चलना बंद कर देती हैं। हाइड्रोलॉक से हुआ नुकसान इस बात पर निर्भर करता है कि इंजन में कितना पानी घुसा है।

#3

वेपर लॉक के कारण

वेपर लॉक हाइड्रोलॉक की तरह सामान्य नहीं है, लेकिन बहुत बार इंजन सीज का एक कारण वेपर लॉक भी होता है। वेपर लॉक ईंधन सिस्टम की समस्या से होता है, जहां इंजन के अंदर का तरल बहुत गर्म हो जाता है, जिससे गैस बनने लगती है और गैस इंजन के चारों ओर फैल जाती है। अगर कार का इंजन स्पार्क की तरह आवाज करता है और फिर बिजली खो देता है, तो यह वेपर लॉक के कारण हो सकता है।

#4

इंजन में ऑयल का न होना

इंजन सीज होने का सबसे आम कारण आपकी कार के इंजन में पर्याप्त तेल या इंजन ऑयल का नहीं होना है। ऑयल सिलेंडर की दीवारों और पिस्टन के बीच एक पतली परत बनाता है, जिससे वे बिना ज्यादा गर्म हुए काम करते हैं। अगर इंजन में तेल खत्म हो जाता है तो इंजन में बहुत अधिक घर्षण पैदा होने लगता है, जिससे इंजन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और अंत में सीज हो जाता है।

तरीका

इंजन को साफ रखना है बेहद जरूरी 

इंजन गाड़ी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अगर इसमें जरा भी दिक्कत आ गई तो कार ठीक से काम नहीं करेगी। इसलिए जरूरी है कि कार इंजन को हमेशा साफ रखें। इसके लिए गाड़ी में हमेशा साफ और अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें। समय-समय पर इंजन की सफाई करते रहें। इंजन में किसी भी प्रकार की लीकेज या अन्य कोई समस्या आती है तो तुरंत मैकेनिक से इसकी जांच कराएं।