फास्टैग की ऑनलाइन कर सकते हैं KYC, जानिए आसान तरीका
टोल प्लाजा पर टोल टेक्स भुगतान के लिए जारी किए गए फास्टैग 31 जनवरी तक नो योर कस्टमर (KYC) नहीं कराने पर जारीकर्ता बैंक द्वारा निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे। इसकी अनदेखी करने पर फास्टैग में बैलेंस होते हुए भी काम नहीं करेगा। दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक वाहन में एक ही फास्टैग को अपनाने के लिए यह आदेश जारी किया है। आइये जानते हैं आप खुद फास्टैग की KYC कैसे कर सकते हैं।
फास्टैग के स्टेट्स का लगाएं पता
फास्टैग का स्टेट्स आधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाकर पता कर सकते हैं। इसके होमपेज पर दाईं ओर दिए गए 'लॉग-इन' टैब पर क्लिक करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा, जिसे दर्ज कर लॉग-इन करने के बाद डैशबोर्ड पर 'माई प्रोफाइल' सेक्शन पर क्लिक करें। इसमें आपको अपने फास्टैग की KYC स्थिति और पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सब्मिट की गई प्रोफाइल की जानकारी भी मिलेगी।
ये जानकारी दर्ज करने पर होगा KYC सत्यापन
फास्टैग की KYC करने के लिए 'माई प्रोफाइल' सेक्शन में जाकर 'KYC' सब-सेक्शन खोलें और अपने आवश्यक विवरण अपडेट करें। इसके बाद, पहचान और पते के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज सब्मिट करने के साथ पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करना होगा। आपके द्वारा दर्ज जानकारी की जांच करने के बाद इसकी पुष्टि करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 7 दिनों में आपका KYC अपग्रेड हो जाएगा।