देश में 1 जनवरी से अनिवार्य होगा फास्टैग, जानिये कहां से खरीदें और कैसे करें रीचार्ज
देश में 1 जनवरी, 2021 से टोल प्लाजा पार करने के लिए फास्टैग का उपयोग कर भुगतान करना अनिवार्य हो जाएगा। यह इसलिए अनिवार्य किया गया ताकि टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक को कम किया जा सके और भुगतान करना लोगों के लिए आसान हो जाए। यदि आपके पास वाहन है और हाईवे पर सफर करते हैं तो आपको फास्टैग का उपयोग करना और रीचार्ज करने के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए।
क्या होता है फास्टैग?
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि फास्टैग क्या होता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीकी से लैस ऐसी सुविधा है, जिससे टोल प्लाजा पर बिना कैश दिए भुगतान किया जा सकता है। यह एक स्टीकर की तरह होता है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। टोल बूथ से गुजरते समय फास्टैग के जरिये अपने आप वाहन के मालिकों के फास्टैग से वाहन के अनुसार टोल का किराया कट जाता है।
कहां से खरीद सकते हैं फास्टैग?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए फास्टैग को कुछ चुनिंदा टोल प्लाजाओं से खरीदा जा सकता है। इसके लिए लोगों को उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों की जरूरत होती है। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं। इतना ही नहीं HDFC, ICICI, SBI, कोटक, एक्सिस बैंक और पेटीएम पेमेंट्स आदि से भी इसे खरीदा जा सकता है। पेटीएम और एयरटेल से सीधा पेमेंट कर इसे खरीद पाएंगे।
क्या है फास्टैग की कीमत?
बता दें कि फास्टैग की कीमत वाहन और कहां से इसे खरीद रहे हैं, उसके अनुसार अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए, यदि लोग पेटीएम से फास्टैग खरीद रहे हैं तो इसके लिए उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें 250 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के होते हैं, जो फास्टैग वापस करने पर आपको लौटा दिए जाते हैं। साथ ही 500 रुपये में कम से कम 150 रुपये का बैलेंस मिलता है, जिसका उपयोग टोल किराये में हो सकता है।
कैसे कर सकते हैं रीचार्ज?
फास्टैग खरीदने पर मिला 150 रुपये का बैलेंस खत्म हो जाने के बाद उसका उपयोग करने के लिए मोबाइल फोन की तरह रीचार्ज करना पड़ता है। कोई भी इंटरनेट बैंकिंग, UPI आईडी, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि से रीचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा अमेजन पे, गूगल पे, फोन पे और पेटीएम आदि का उपयोग कर भी फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है। इस तरह आप फास्टैग खरीदकर आसानी से उसका उपयोग कर सकते हैं।