हेलमेट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
मोटरसाइकिल की सवारी करना जितना मजेदार होता है, उतना ही जोखिम भरा भी है। ज्यादातर हादसों में हेलमेट नहीं लगाने के परिणाम ज्यादा गंभीर होते हैं। इसे देखते हुए ही सरकार ने राइडर के साथ पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर रखा है। यह जीवनरक्षक की तरह काम करता है। इसलिए, हेलमेट अच्छी गुणवत्ता के साथ सरकारी मापदंड़ों को पूरा करने वाला होना चाहिए। आइये जानते हैं नया हेलमेट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें।
हेमलमेट की गुणवत्ता की करें जांच
नया हेलमेट खरीदते समय सबसे पहले सुरक्षा मानकों की जांच कर लेनी चाहिए। इस पर ISI मार्क होना चाहिए, जिससे पता चलता है कि यह अच्छी क्वालिटी का है। हेलमेट खरीदते समय उसकी फिटिंग चेक करना भी बहुत जरूरी है। आपको ऐसा हेलमेट चुनना चाहिए जो आपके सिर पर अच्छी तरह फिट बैठने के साथ आरामदायक भी हो। हेलमेट में वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए, क्योंकि यह राइडिंग के दौरान आपके सिर को ठंड़ा रखता है।
हेलमेट वजन में होना चाहिए हल्का
बाइक की सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेलमेट की अच्छी दृश्यता होनी बहुत जरूरी है। इसके लिए वाइजर अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए। साथ ही यह एंटी-फॉग फीचर से लैस हो तो धुंध के समय दोपहिया वाहन चलाना आसान बना देता है। इसका वजन भी बहुत मायने रखता है। आपको ऐसा हेलमेट चुनना चाहिए जो आपके सिर पर ज्यादा भारी न लगे। बाजार में फुल फेस और हाफ फेस हेलमेट बिक रहे हैं, लेकिन फुल फेस हेलमेट खरीदना सही रहता है।