सरकार ने आगे बढ़ाई फास्टैग अनिवार्य करने की तारीख, अब 15 फरवरी से होगा लागू

हाईवे पर वाहन चलाने वाले ड्राइवर्स के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय ने फास्टैग की अनिवार्यता को आगे बढ़ा दिया है। कल यानी एक जनवरी, 2021 से टोल प्लाजाओं पर फास्टैग के जरिये भुगतान करने का नियम अनिवार्य रुप से लागू होने वाला था, लेकिन अब सरकार ने इसे डेढ़ महीने आगे बढ़ा दिया है। इससे वाहनों के मालिकों को फास्टैग खरीदने के लिए अधिक समय मिल गया है।
सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य रुप से लागू करने की तारीख को 1 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है। इसका मतलब है कि अब टोल प्लाजाओं पर 15 फरवरी से सिर्फ फास्टैग से भुगतान किया जा सकेगा। सरकार ने यह फैसला टोल प्लाजा पर लगने वाले भारी ट्रैफिक को हटाने के मकसद से यह फैसला लिया है। इससे लोगों को भी टोल का किराया देने में आसानी होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में फास्टैग के माध्यम से लगभग 75-80 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक बयान के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि राजमार्ग प्राधिकरण 15 फरवरी से 100 प्रतिशत कैशलेस भुगतान प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी नियम बना सकती है। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक खत्म करने के लिए फास्टैग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
15 फरवरी से यदि किसी वाहन में फास्टैग नहीं होगा तो उनके मालिकों को टोल प्लाजा पर लगने वाले समान्य शुल्क से दोगुना अधिक राशि का भुगतान करना होगा। इसका मतलब उन्हें टोल का दोगुना किराया देना होगा।
अगर आप अभी टोल का किराया देने के लिए फास्टैग का उपयोग नहीं करते हैं तो जल्द ही इसे खरीद लें। यह एक स्टीकर की तरह होता है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। फास्टैग को कुछ चुनिंदा टोल प्लाजाओं, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और HDFC, ICICI, SBI, कोटक, एक्सिस बैंक और पेटीएम आदि से खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।