सर्दियों में कार चलाने से पहले इंजन गर्म करना जरूरी? जानिए क्या है हकीकत
सर्दियों में कार चलाने से पहले इंजन को गर्म करना एक मिथक है, जबकि हकीकत में यह नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, पुरानी कारों में कार्बोरेटर का उपयोग किया जाता था और इंजन को रुकने से बचाने के लिए इसे गर्म करने की आवश्यकता होती थी। वर्तमान में आने वाली गाड़ियों में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजनों ने इस समस्या को हल कर दिया है। आइये जानते हैं कार चलाने से पहले इंजन काे गर्म करने से क्या होता है।
इंजन में हो सकती है टूट-फूट
कारों में इंजन को चिकनाई देने के लिए ऑयल जरूरी होता है। जब आप कार को स्टार्ट करते हैं तो फ्यूल पंप लगभग 20-30 सेकेंड में इंजन को पूरी तरह से चिकना कर देता है। इतने समय में इंजन पूरी तरह से गर्म नहीं होता, लेकिन चलने के लिए तैयार हो जाता है। अगर आप लंबे समय तक इंजन को निष्क्रिय रखते हैं तो इसके कंपोनेंट से ऑयल निकल जाएगा और घर्षण बढ़ने से इनमें टूट-फूट हो सकती है।
CNG कार के इंजन को भी नहीं करें गर्म
पेट्रोल-डीजल कारों के अलावा CNG कार को भी सर्दियों में चलाने से पहले इंजन को गर्म करना सही नहीं रहता है। हालांकि, जब इलेक्ट्रिक कार की बात आती है तो सड़क पर निकलने से पहले इसे गर्म करने की सलाह दी जाती है। कई लोग कार के केबिन को गर्म करने के लिए इंजन को चालू कर निष्क्रिय छोड़ देते हैं। इसके बजाय आप इंटीरियर को गर्म करने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।