कार के अचानक बंद होने के ये हो सकते हैं कारण, पहले से हो जाएं सतर्क
आपने कई बार कार चलते-चलते बंद हो जाने की समस्या को झेला होगा। अगर आपको पता चल जाए कि यह किस कारण हुआ है तो पहले से सतर्क हो सकते हैं। आप इसका समाधान निकालने के लिए भी तैयार रहते हैं। इससे गाड़ी को दोबारा चालू करना आसान हो जाता है। ज्यादातर समस्या कार के इंजन या इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी से संबंधित होती हैं। आइये जानते हैं वे क्या कारण हैं जिनसे कार चलते-चलते बंद हो जाती है।
फ्यूल सिस्टम में खराबी से भी बंद हो जाएगी कार
सबसे पहले कार में खराबी के इंजन में तेज आवाज, डैशबोर्ड में वार्निंग लाइट और प्रदर्शन से जुड़ी समस्याओं के रूप में संकेत मिलते हैं। फ्यूल सिस्टम में शामिल फ्यूल पंप, टैंक, लाइनें, फिल्टर और इंजेक्टर में से किसी में भी खराबी आने पर आपकी कार का इंजन बंद हो जाएगा। गाड़ी दौड़ाते समय और एक्सलरेशन में दिक्कत आना स्पार्क प्लग में खराबी के कारण हो सकता है। बैटरी और अल्टरनेटर की खराबी आपकी कार को रोक सकती हैं।
ओवरहीटिंग से भी बंद हो जाती है कार
गाड़ी के क्रैंकशाफ्ट पोजिशन सेंसर (CKP) में खराबी के कारण इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) को सही जानकारी नहीं मिलती। दोनों के ही खराब होने पर कार का इंजन अचानक बंद हो सकता है। आपकी कार का इंजन ज्यादा गर्म होकर भी बंद हो सकता है। इसके लिए कूलेंट की कमी, रेडिएटर में खराबी और पानी पंप का क्षतिग्रस्त होना जैसे कारण हो सकते हैं। पुरानी कार में कूलिंग सिस्टम खराब होने लगता है, जिसे नियमित देखभाल की जरूरत है।