मैक्स इंजन के साथ लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन नाइटस्टर बाइक, इन फीचर्स से है लैस
अमेरिकी ऑटोमेकर हार्ले डेविडसन ने नाइटस्टर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की स्पोर्ट सेगमेंट में दूसरी बाइक है, जो देश में उपलब्ध स्पोर्टस्टर S पर आधारित है। हालांकि, स्पोर्टस्टर S एक क्रूजर बाइक है, लेकिन नाइटस्टर एक रोडस्टर बाइक है। इसमें 60° लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स 975T इंजन है। साथ ही इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स भी हैं। आइये इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो हार्ले डेविडसन नाइटस्टर में एक गोल हेडलैंप, एक टियरड्रॉप के आकार का ईंधन टैंक, राइडर-ओनली सीट और नए फेंडर दिए गए हैं। वहीं, इसमें 11.4-लीटर का ईंधन टैंक भी दिया गया है। यह बाइक एक LCD डिस्प्ले और 4.0-इंच के एनालॉग गेज के साथ आई है। साथ ही इसमें मिक्स्ड मेटल के पहिए भी दिए गए हैं। बाइक को विविड ब्लैक, गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड रंगों के विकल्प में बाजार में उतारा गया है।
मैक्स इंजन के साथ आई है बाइक
हार्ले डेविडसन नाइटस्टर में 975cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स इंजन दिया गया है जो 7,500rpm पर 90hp की पावर और 5,000rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। गौरतलब है कि इसी सीरीज की स्पोर्टस्टर S बाइक में 1250cc का लिक्विड-कूल्ड, 60-डिग्री V ट्विन इंजन मौजूद है, जो पैन अमेरिका 1250 मॉडल में भी मौजूद है। इस बाइक का वजन 218 किलोग्राम है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हार्ले डेविडसन नाइटस्टर में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड: रोड, रेन और स्पोर्ट को भी शामिल किया गया है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक यूनिट दिया गया है। इसमें ऑफ रोडिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारतीय बाजार में नई हार्ले डेविडसन नाइटस्टर के ब्लैक पेंट स्कीम को 14.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, अन्य वेरिएंट के लिए यह कीमत 15.13 लाख रुपये तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी की सबसे लोकप्रिय स्पोर्टस्टर S बाइक ने एक कीर्तिमान भी अपने नाम किया है। हाल ही में स्पोर्टस्टर S बाइक 3,141 किलोमीटर की दूरी तय करके 24 घंटे का एंड्यूरेंस टेस्ट (सहनशक्ति परीक्षण) पूरा करने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल बनी थी। इसके लिए पांच राइडर्स की एक टीम बनाई गई थी, जिन्होंने जयपुर में हीरो के ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) के टेस्ट ट्रैक पर यह रिकॉर्ड हासिल किया था।