बजाज पल्सर 250 का 2022 वेरिएंट लॉन्च, इन फीचर्स से है लैस
बजाज ने अपनी पल्सर 250 बाइक के 2022 वेरिएंट को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ऑल LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स के साथ वेरिएंट N250 और F250 के विकल्प में लॉन्च किया है। बाइक के सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के ही समान हैं। हालांकि, इसे नए काले रंग के विकल्प में लाया गया है। इसमें पावरफुल 248cc का इंजन दिया गया है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
बजाज पल्सर 250 के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नया फ्रंट काउल, LED प्रोजेक्टेड हेडलैंप, LED DRLs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स को पैक किया गया है। बाइक में पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट को भी शामिल किया गया है और बाइक रेंज इंडिकेटर और गियर-पोजिशन इंडिकेटर और सिंगल चैनल ABS के साथ लॉन्च हुई है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पल्सर 250 में BS6 मानक वाला 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आया है और इसे टैबुलर फ्रेम पर बनाया गया है। वहीं, बाइक को क्वाटर लीटर के सेमी-फेयर्ड वर्जन में पेश किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
ड्राइवर की सुरक्षा और सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए बजाज पल्सर 250 बाइक कई ड्राइविंग मोड और सिंगल चैनल ABS के साथ आई है। इसके आगे के पहियों पर 300mm और पीछे के पहियों पर 230mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं। बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर एक मोनो-शॉक यूनिट द्वारा पूरा किया गया है। साथ ही बाइक में ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज को डिजिटल रखा गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
2021 बजाज पल्सर N250 की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं पल्सर F250 की कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारतीय मार्केट में यह सुजुकी जिक्सर SF 250, KTM 200 ड्यूक और यामाहा FZ25 से मुकाबला करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
बाइक निर्माता कंपनी बजाज जल्द ही अपनी नई पल्सर 125 बाइक इसी साल के अंत तक लॉन्च करने वाली है। पिछले महीने इसे पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बाइक कई अपडेटेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे मौजूदा मॉडल वाले इंजन के साथ ही लाया जाएगा। इसमें 124.4cc का इंजन दिया जा सकता है।