Page Loader
भारत में हार्ले डेविडसन की बाइक्स की बिक्री करेगी हीरो मोटोकॉर्प, सर्विस भी देगी

भारत में हार्ले डेविडसन की बाइक्स की बिक्री करेगी हीरो मोटोकॉर्प, सर्विस भी देगी

Oct 28, 2020
02:10 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने एक-दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है। बता दें कि सिंतबर में ही हार्ले डेविडसन भारत से अपना करोबार समेटने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब भारत में इसकी बाइक्स की बिक्री हीरो मोटोकॉर्प करेगी। बिक्री घटने के कारण कंपनी ने भारत में अपना प्रोडक्शन और सेल्स ऑपरेशन बंद करने का फैसला लिया था।

जानकारी

हीरो मोटोकॉर्प एक्सेसरीज के साथ-साथ बेचेगी अन्य सामान

हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार कंपनी हार्ले डेविडसन के डीलर्स और अपने डीलर्स नेटवर्क के साथ मिलकर एक्सेसरीज के साथ-साथ अन्य कई सामानों की बिक्री भी करेगी। साथ ही सर्विस भी देगी। बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन ब्रांड के नाम से प्रीमियम बाइक्स बनाएगी और उन्हें बेचेगी। यह योजना हार्ले डेविडसन की करोबार रणनीति के अनुसार है। यह दोनों कंपनियों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए भी लाभदायक है।

मुनाफा

2025 तक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन सकती है हार्ले

कंपनियों के बीच हुए करार के मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर भारत में एक प्लेटफॉर्म बनाकर उसे वर्ल्ड मार्केट के लिए प्रोडक्शन बेस बनाएंगी। इस योजना से हार्ले डेविडसन साल 2025 तक भारत में मुनाफा कमाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी बन सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अपने जयपुर रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर में 300-400CC की बाइक्स पर काम कर रही है और इस साझेदारी से इसमें तेजी आ सकती है।

हार्ले डेविडसन

लगभग एक दशक पहले भारतीय बाजार में रखा था कदम

हार्ले डेविडसन ने लगभग एक दशक पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था, लेकिन अब तक केवल उसकी 27,000 बाइक्स ही बिकी थीं। कंपनी की कुल बिक्री का केवल पांच प्रतिशत हिस्सा ही भारत से आता है। हार्ले डेविडसन ने 2009 में हरियाणा के बावल में अपना असेंबली प्लांट शुरू किया था। जब कंपनी ने भारत में प्रवेश किया था, तब उन्हें लगता था कि यहां उनका कारोबार अच्छा चलेगा, लेकिन समय के साथ-साथ उनकी बिक्री में कमी आती गई।

जानकारी

पिछला वित्त वर्ष रहा बहुत खराब

पिछला वित्त वर्ष कंपनी के लिए बहुत खराब रहा था। 19 अप्रैल से लेकर 20 फरवरी तक मोटर वाहनों की बिक्री लगभग 16 प्रतिशत घटी थी। 2018-19 में कंपनी ने कुल 5,220 बाइक्स का और 2019-20 में कुल 2,147 बाइक्स का निर्यात किया था।