अगले महीने फिर महंगे होंगे हीरो के दोपहिया वाहन, कंपनी बढ़ाने वाली है दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को बताया कि वो अपने सभी दोपहिया वाहनों की कीमतों को 3,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इसी साल अप्रैल महीने में भी कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई महंगाई के कारण वाहनों को बनाने वाली लागत बढ़ गई है, जिसके कारण वाहनों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।
अगले महीने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी हीरो कंपनी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में कदम रखने के लिए हीरो पूरी तरह से तैयार है। हीरो अपने नए स्कूटर को 1 जुलाई, 2022 को पेश करने वाली है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए एक नए ब्रांड नाम को पेश किया है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विदा इलेक्ट्रिक ब्रांड नाम को चुना गया है। बता दें कि इसे पिछले साल ही रजिस्टर कराया गया था।
ताइवान की कंपनी के साथ मिलकर स्कूटर बना रही कंपनी
भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो ने इस साल की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरों को पेश कर दिया था। इसी साल अप्रैल में कंपनी ने ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ बैटरी स्वैप तकनीक और अन्य तकनीकी सुविधाओं को साझा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। इस समझौते के बाद सभी को लग रहा है कि हीरो जल्द ही गोगोरो के साथ मिलकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है।
मई में बढ़ी थी कंपनी की बिक्री
मई, 2022 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, हीरो को अपनी कुल बिक्री में 166 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने बीते महीने कुल 4,86,704 यूनिट्स की बिक्री की, जो मई, 2021 में बेचीं गई 1,83,044 यूनिट्स से काफी अधिक है। वहीं, महीने-दर-महीने की बिक्री में कंपनी को अप्रैल की तुलना में 17 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने अप्रैल में 3,98,490 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी ने पिछले महीने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस X-टेक को लॉन्च किया था। सेगमेंट में इसे मौजूदा मैट शील्ड गोल्ड टॉप वेरिएंट के भी ऊपर रखा गया है। अब कंपनी ने इस बाइक का आधिकारिक TV विज्ञापन जारी कर दिया है। परफॉर्मेंस के मामले में स्प्लेंडर X-टेक बिल्कुल रेगुलर मॉडल जैसा ही है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, रीयल-टाइम माइलेज रीडआउट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।