भारतीय बाजार में कावासाकी ने लॉन्च की अपनी निंजा 400 बाइक, जानिए इसकी खासियत
कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी निंजा 400 बाइक का अपडेटेड 2022 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। जापानी बाइक निर्माता अपनी इस दमदार बाइक को यूरो BS6 मानकों को पूरा करने वाला 399cc के पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में ड्यूल-टोन पेंटवर्क और नए ग्राफिक्स के साथ बेहद आकर्षक डिजाइन दिया गया है। देश में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। आइए, इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
2022 कावासाकी निंजा 400 को कावासाकी रेसिंग टीम डिजाइन, 14-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इसमें स्प्लिट-टाइप सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप के साथ टेपर्ड टेल सेक्शन भी उपलब्ध हैं। बता दें कि बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और यह हरे रंग की पिनस्ट्रिप के साथ 17 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आई है।
दमदार 399cc इंजन के साथ आई है बाइक
कावासाकी निंजा 400 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन अधिकतम 44.3hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और 195 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
बाइक में दिए गए हैं ये सेफ्टी फीचर्स
चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2022 कावासाकी निंजा 400 के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गये हैं। साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें कई राइडिंग एड्स भी शामिल किया है। मोटरसाइकिल सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
कावासाकी ने भारत में अपनी 2022 निंजा 400 को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज डोमिनार 400 से है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
पिछले महीने ही देश में कावासाकी निंजा 300 को नए अवतार में लॉन्च किया गया था, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसे तीन नए रंगों लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी के रंग विकल्पों में भी उपलब्ध कराया गया है। गौरतलब है कि निंजा 300 को भारत में पिछले साल मार्च में लाया गया था, जिसके बाद यह इस मॉडल में पहला अपडेट था।