Page Loader
2030 तक AI संभालेगा इन मानवीय कार्यों की जिम्मेदारी, रिपोर्ट में दावा
2030 तक AI संभालेगा कई मानवीय कार्यों की जिम्मेदारी

2030 तक AI संभालेगा इन मानवीय कार्यों की जिम्मेदारी, रिपोर्ट में दावा

Jun 02, 2025
05:41 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग अब कई कार्यों को करने के लिए किया जा रहा है। टेक विश्लेषक मैरी मीकर द्वारा जारी नई रिपोर्ट AI ट्रेंड्स के अनुसार, 2030 तक AI कई मानवीय कार्यों की जिम्मेदारी संभाल लेगा। इस रिपोर्ट में 10 ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्हें AI भविष्य में इंसानों की जगह कर सकता है। यह बदलाव एक साथ नहीं, बल्कि धीरे-धीरे और सटीक तरीकों से होगा, जिससे इंसानों की भूमिका सीमित होती जाएगी।

 लेखन 

सवाल-जवाब, लेखन और कोडिंग में AI की भूमिका बढ़ेगी 

रिपोर्ट बताती है कि 2030 तक AI इंसानों से बेहतर सवालों के जवाब देने लगेगा और गूगल पर ढूंढने के बजाय यूजर सीधा जवाब पाएंगे। इसके अलावा, AI ईमेल, रिपोर्ट और कंटेंट खुद लिखेगा, जिसमें इंसान सिर्फ सुधार या मंजूरी देंगे। गिटहब कोपायलट और ChatGPT जैसे टूल की मदद से AI ऐप और वेबसाइट भी बनाएगा। इसका मतलब है कि कोडिंग, डिजाइन और प्रोटोटाइप तैयार करना आसान और तेज हो जाएगा।

 इनबॉक्स 

मीटिंग से लेकर इनबॉक्स तक हर जगह AI का असर 

मीटिंग के नोट्स लेना, कॉल का सारांश बनाना और ईमेल का फॉलोअप AI खुद कर लेगा। साथ ही यह इनबॉक्स भी संभालेगा, यानी कौन सा ईमेल जरूरी है और किसका क्या जवाब देना है, यह काम भी AI करेगा। रिपोर्ट कहती है कि यह सहायक AI यूजर की पसंद और आदतों को देखकर काम करेगा। इससे ऑफिस के कई काम तेजी से पूरे होंगे और कर्मचारियों पर दबाव कम होगा।

 बातचीत 

व्यक्तिगत कोचिंग और बातचीत में भी AI की मौजूदगी

2030 तक AI कानूनी या मेडिकल जैसे जटिल दस्तावेजों को आसान भाषा में समझाएगा। इसके साथ ही यह हर व्यक्ति के लिए खास कंटेंट और सुझाव तैयार करेगा, चाहे वह शॉपिंग हो या शिक्षा। AI व्यक्तिगत कोच की तरह फिटनेस, पढ़ाई या मानसिक स्वास्थ्य में मदद करेगा। वह आपके मूड, समय और जगह के अनुसार काम करेगा। खास बात यह कि AI बातचीत करते वक्त आपकी पसंद और पुरानी बातें भी याद रखेगा।