
बजाज जल्द ला सकती है दो नई बाइक्स, ट्रेडमार्क करवाये नए नाम
क्या है खबर?
बजाज ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों के लिए दो नए नाम पल्सर एलन और पल्सर एलिगेंज को रजिस्टर्ड किया है। हालांकि, इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है कि ये नाम किसी आगामी मॉडल के लिए होगी या अपडेटेड बाइक के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हे मौजूदा फ्लैगशिप पल्सर 250 के तहत या आने वाले KTM 490 ट्विन सिलेंडर पर आधारित एक अधिक शक्तिशाली पल्सर के रूप में लाया जा सकता है।
फीचर्स
नई बाइक्स को मिल सकते हैं ये फीचर्स
दोनों बाइक्स के फीचर्स और डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आगामी पल्सर एलिगेंज और पल्सर एलन को बेस पल्सर के समान फीचर्स और डिजाइन के साथ आने की संभावना है।
इसके अलावा ओरिजिनल पल्सर हमेशा अपने लो-एंड ग्रंट के लिए जानी जाती हैं, जिसमें बजाज की मजबूत तकनीक, DTSi और ExhausTEC शामिल हैं। यही तकनीक इन दोनों बाइक्स में भी दी जा सकती है।
इन बाइक्स को स्पोर्टी परफॉर्मेंस के साथ पेश किया जा सकता है।
आगामी मॉडल
KTM RC सीरीज के तहत भी आ रही है एक बाइक
इन दो बाइक्स के अलावा KTM RC सीरीज के तहत एक नई बाइक RC 390 के लिए भी अप्रूवल दस्तावेज दाखिल किया गया है, जो दर्शाता है कि यह बाइक भारतीय सड़कों पर चलने के लिए तैयार है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
बाइक को बजाज ऑटो द्वारा पुणे के चाकन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाया जा रहा है, जिसमें नए रंग और अपडेटेड अलॉय व्हील्स के साथ नए इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स मिलेंगे।
नई लॉन्चिंग
हाल में नए रंग के साथ लॉन्च हुई है पल्सर NS160
बजाज ने पिछले महीने ही प्लसर रेंज के तहत भारत में अपनी पल्सर NS160 बाइक को एक नया डुअल-टोन रंग के विकल्प में भी पेश किया था।
इसके फ्यूल टैंक और फेयरिंग पर सफेद रंग का फिनिश मिला है, जबकि हेडलाइट काउल, फेंडर, अलॉय व्हील और ग्रैब रेल जैसे पार्ट्स को काले रंग से पेंट किया गया है।
इसमें उपलब्ध रेड हाइलाइट बाइक के स्पोर्टी लुक को और भी आकर्षक बनाता है।
बिक्री
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए बता दें कि बजाज भारत में सबसे बड़ा दोपाहिया वाहन निर्यातक है।
मार्च, 2022 में बजाज ने कुल 2,56,324 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 1,07,081 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 1,49,243 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।
इस तरह 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ मार्च में बजाज सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली कंपनी रही।
वहीं, मार्च में ही बजाज चौथी ऐसी कंपनी बनी जिसे ग्राहकों ने भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया है।