ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 का 2022 वेरिएंट हुआ लॉन्च, सामने आए ये फीचर्स
ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ ने भारत में अपनी ट्राइडेंट 660 बाइक का 2022 वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले महीने ही इसे विश्वभर में लॉन्च किया था। मोटरसाइकिल को मैट स्टॉर्म ग्रे के साथ मैट बाजा ऑरेंज नाम का नया शेड मिला है और इसमें फुल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ-साथ दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसमें 660cc का पावरफुल इनलाइन-थ्री सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 79.8hp की पावर जनरेट करता है।
स्पोर्टी लुक में आती है यह बाइक
बेहद आकर्षक लुक वाली ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में सिंगल पीस सीट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, अंडर बेली एग्जॉस्ट और एक राउंड हेडलैम्प लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सूट, आल LED लाइटिंग सेटअप और एलॉय व्हील के साथ-साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इस बाइक को चार रंगों- ब्लैक, सिल्वर आइस और डियाब्लो रेड, क्रिस्टल व्हाइट, मैट जेट ब्लैक और सिल्वर आइस में भारत में लाया गया है।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इसका दमदार इंजन 80bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 64Nm का अधिकमत टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका मुकाबला कावासाकी Z650 और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा CB650R से हो रहा है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स- रोड और रेन के साथ उतारा है। इसके अलावा इसमें राइडर की सुरक्षा को देखते हुए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रोटल बाय वायर के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बता दें कि सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ 41mm के इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की ओर मोनो शॉक यूनिट भी लगाई गई है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
कीमत की बात करें तो ट्रायम्फ की ट्राइडेंट 660 को अब भारत में 7.58 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे 9,999 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इसके साथ दो साल की वांरटी दे रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी ने भारत में अपनी 2022 ट्रायम्फ टाइगर 1200 बाइक लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ सालों में कंपनी की टाइगर बाइक भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हुई है। इसमें 1160cc का लिक्विड कूल इंजन दिया गया है। ट्रायम्फ की टाइगर बाइक्स अपनी बेहतरीन फीचर्स और ऑफ-रोडिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। कंपनी ने इसी साल बोनविले रेंज के गोल्ड लाइन एडिशन, रॉकेट 3 और स्ट्रीट ट्विन के स्पेशल एडिशन सहित कुल सात मॉडल को लॉन्च किया है।