नई सफारी से लेकर हेक्टर फेसलिफ्ट तक, ADAS तकनीक के साथ दस्तक देंगी ये पांच गाड़ियां
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। ग्राहक भी यहां किसी भी उत्पाद को खरीदने के लिए कम पैसों में धमाकेदार फीचर्स की मांग करते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां अब अपनी कारों को कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपके लिए कुछ अपकमिंग गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो ADAS तकनीक से लैस होंगी।
क्या होती है ADAS तकनीक?
ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) एक ऐसा सिस्टम है, जो कार को एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराव से पहले की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन छोड़ने पर चेतावनी, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (IHC), रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। ड्राइवर के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिए ADAS टेक्नोलॉजी कार में उपलब्ध कैमरा और अन्य सेंसर का उपयोग करके यात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करती है।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा सफारी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। इसमें क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है। कार के अधिकांश फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान होंगे। भारत में इसे ADAS तकनीक और 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ लाया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू होगी।
हुंडई क्रेटा N-लाइन
पिछले महीने हुंडई ने क्रेटा N-लाइन को दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया है, जो भारत में बेचे जाने वाली क्रेटा के अनुरूप ही है। रिपोर्ट्स हैं कि यह भारत में यह ADAS तकनीक के साथ लॉन्च होगी। इसमें N-लाइन बैजिंग के साथ जालीदार ग्रिल, नया एयर डैम और डुअल एग्जोस्ट के साथ नया टेलगेट डिजाइन भी दिया गया है। यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
हुंडई वरना फेसलिफ्ट
इस सूची में अगला नाम हुंडई वरना फेसलिफ्ट सेडान का है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इसके नए वेरिएंट को पेश कर सकती है। नए फीचर्स के तौर पर हुंडई इसमें ADAS तकनीक, पैरानॉमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दे सकती है। हालांकि, कार के अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के ही सामान होंगे। इसे करीब 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
MG हेक्टर फेसलिफ्ट
दिग्गज वाहन निर्माता MG मोटर्स जल्द ही हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इसमें 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। खास बात यह है कि अब तक भारत में उपलब्ध इस सेगमेंट की किसी भी SUV में इतना बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस कार में ADAS तकनीक भी शामिल करने वाली है।
महिंद्रा XUV400
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी के लिए देश की दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा पूरी तरह से तैयार है। कंपनी 15 अगस्त, 2022 को XUV400 सहित पांच नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा की अपकमिंग XUV400 में ADAS तकनीक को भी जोड़ा जाएगा। वहीं, कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक के साथ लाने वाली है और सिंगल चार्ज में यह लगभग 400 किलोमीटर चलेगी। यह काफी हद तक XUV300 की तरह ही दिखती है।