Page Loader
भारत में लॉन्च हुई नई KTM 390 एडवेंचर, इन फीचर्स से है लैस

भारत में लॉन्च हुई नई KTM 390 एडवेंचर, इन फीचर्स से है लैस

लेखन अविनाश
May 06, 2022
09:49 am

क्या है खबर?

दिग्गज बाइक निर्माता KTM ने अपनी RC 390 एडवेंचर बाइक (KTM RC 390 adventure) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को कई नए फीचर्स के साथ उतारा है। कंपनी ने इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ दो राइडिंग मोड दिया है। साथ ही इस बाइक को दो रेसिंग ब्लू और गाल्वोनो ब्लैक रंगों के विकल्प में लाया गया है। हालांकि, बाइक के अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के सामान ही होंगे।

डिजाइन

कैसा है बाइक का लुक?

नई KTM RC 390 बाइक की बात करें तो इसमें खास सिंगल LED हेडलैंप दिया गया है जो पहले के ट्विन प्रोजेक्टर यूनिट की जगह लेता है। इसके अलावा इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और नए ब्लैक-आउट 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन

इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव

KTM ने पहले की तरह बेस मॉडल के इंजन का उपयोग जारी रखा है। बता दें कि नई RC 390 को 373cc के सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो अधिकतम 44bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, टॉर्क को बढ़ाकर 37Nm कर दिया गया है और इसके लिए बड़े एयरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बाइक की टॉप स्पीड में 11 किमी प्रति घंटे की बढ़ोतरी हुई है।

फीचर्स

इन फीचर्स के साथ आएगी बाइक

बता दें कि RC 390 को नए बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में USD फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन शामिल हैं, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम में 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक है। बाइक में डुअल-चैनल ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS दिया गया है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत?

नई KTM RC 390 एडवेंचर को भारत में 3.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वर्तमान में कंपनी इसकी बुकिंग स्वीकार कर रही है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट बाइक

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

अक्टूबर, 2021 में कंपनी ने नई जनरेशन की KTM RC 200 और RC 125 बाइक को लॉन्च भारत में लॉन्च किया था। दोनों बाइक्स को पहले मॉडल की तरह ही फुल-फेयर्ड लुक लुक के साथ कुछ अपडेट्स दिए गए हैं। नई KTM RC 125 में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। वहीं, RC 200 में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।