घर बैठे ऐसे खरीद सकते हैं कार, इन बातों का रखें ध्यान
ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते अब कई ग्राहक शोरूम जाने की बजाय घर बैठे ही नई कार पसंद करने में दिलचस्पी ले रहे हैं। वे अपनी पसंदीदा कार के बारे में कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर ही पूरी जानकारी लेने के बाद ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। यही कारण है कि कंपनियों की कुल बिक्री में 15-20 फीसदी हिस्सेदारी डिजीटल प्लेटफाॅर्म की है। आइये जानते हैं कि ऑनलाइन कार खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें।
कार के बारे में पता करें पूरी जानकारी
आपने नई कार खरीदने का मन बना लिया है तो पहले इसके लिए अपना बजट निर्धारित करें। इसके बाद आप ऑनलाइन टूल का उपयोग कर बाजार में उपलब्ध नए मॉडल्स का पता लगा सकते हैं। साथ ही फीचर्स, माइलेज, सेफ्टी रेटिंग, मेंटेनेंस खर्चा, आफ्टर सेल सर्विस और दूसरी प्रतिद्वंद्वी कारों के साथ तुलना और रिव्यूज से सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। शाेरूम में आपके सामने दूसरी गाड़ियों से तुलना करने का विकल्प नहीं होता है।
डीलरशिप की जांच लें विश्वसनीयता
निर्माता से सीधे ऑनलाइन कार खरीदना सही विकल्प है, लेकिन अगर किसी डीलरशिप से ले रहे हैं तो ग्राहकों के रिव्यूज और रेटिंग से उसकी विश्वसनीयता जरूर परख लें। यूज्ड कार ऑनलाइन खरीदने से पहले हिस्ट्री, सर्विस रिकॉर्ड के बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। मौके पर इसकी जांच करें और संभव नहीं हो तो वर्चुअली भी देख सकते हैं। इसके अलावा गाड़ी पर मिलने वाली वारंटी जांच लें और डिजिटल भुगतान के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।