आइकाॅनिक बाइक: हीरो होंडा पैशन के स्टाइलिश लुक ने जीत लिया था सभी का दिल
देश में 2000 के दशक के दौरान एक आम आदमी के लिए किफायती, अच्छी दिखने वाली स्टाइलिश और अच्छा माइलेज देने वाली बाइक के विकल्पों में सबसे पहला नाम हीरो होंडा पैशन का आता था। हीरो मोटोकॉर्प ने इस आइकॉनिक बाइक को जापानी कंपनी होंडा की साझेदारी में 2001 में लॉन्च किया था। बिक्री के मामले में यह हीरो होंडा स्प्लेंडर के बाद दूसरे स्थान पर रही है।
स्प्लेंडर का स्टाइलिश वर्जन थी पैशन
हीरो होंडा पैशन कंपनी की स्प्लेंडर का स्टाइलिश वर्जन था, जो नए बॉडी पैनल, हेडलाइट, टेललाइट और लंबी सीट के कारण अलग नजर आती थी। यह पहली मोटरसाइकिल थी, जिसमें क्लियर लेंस हेडलैंप की सुविधा दी गई। 2003 में इसे नए स्टिकर, अलॉय रियर ग्रैब रेल, नए साइलेंसर हीट शील्ड और क्लियर लेंस टर्न इंडिकेटर्स के साथ पैशन प्लस नाम से उतारा गया। इलेक्ट्रिक स्टार्ट सुविधा के साथ 2008 में पैशन प्रो और 2010 में पैशन प्रो APDV पेश हुई।
75 किमी/लीटर के करीब था माइलेज
हीरो पैशन को 97.2cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, OHC इंजन के साथ पेश किया गया, जो 7.37hp की पावर और 7.95Nm का पीक टॉर्क और 75 किमी/लीटर का माइलेज देता था। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और पीछे एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंग आर्म मिलते थे, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी थी। इस दोपहिया वाहन की कीमत 41,000 रुपये (एक्स-शाेरूम) रही थी।