
भारत में बनीं इस इलेक्ट्रिक बाइक को दो महीने में मिली एक लाख बुकिंग
क्या है खबर?
ई-बाइक-गो (eBikeGo) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक लाख से अधिक ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं।
कंपनी ने अपनी ई-बाइक रग्ड (Rugged) को दो महीने पहले भारत में लॉन्च किया था।
कंपनी द्वारा प्राप्त एक लाख इलेक्ट्रिक बाइक का आर्डर इस बात का संकेत देता है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ रही है।
eBikeGo के अनुसार, कंपनी को 1,000 करोड़ की बुकिंग राशि प्राप्त हुई है।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो रग्ड बाइक को स्टील क्रैडल चेसिस पर बनाया गया है और इसमें हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलियन ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट, फ्लैट फुटबोर्ड और ट्रिपल-टोन पेंटवर्क दिया गया है।
इसमें 50-लीटर स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी है और इसमें 14-इंच के पहिये दिए है।
आपको बता दें कि इस टू-व्हीलर में फुल LED लाइटिंग सेटअप है और इसमें नेविगेशन, एंटी-थेफ्ट फंक्शन और व्हीकल परफॉर्मेंस एनालाइजर जैसी खूबियां हैं।
वेरिएंट
दो वेरिएंट में लॉन्च हुई है ई-बाइक
eBikeGo के रग्ड बाइक में एक 4hp इलेक्ट्रिक मोटर और स्वैपेबल (बदलने योग्य) 1.9kWh बैटरी पैक दिया गया है।
इस बाइक को 3.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप-स्पीड 75 किमी/घंटा है।
कंपनी ने बाइक को दो- G1 और G1+ वेरिएंट में क्रमशः सिंगल और डुअल बैटरी के साथ लॉन्च किया है।
फुल चार्ज करने पर G1 80 किमी और G1+ 160 किमी की रेंज प्रदान करती है।
सुरक्षा
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है यह बाइक?
सवारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और eBikeGo रग्ड के सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इस टू-व्हीलर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए लीडिंग लिंक के साथ फ्रंट साइड पर एंटी-डाइव 4-पॉइंट एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर और रियर एंड पर 4-पॉइंट एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
भारत में eBikeGo रग्ड के G1 वेरिएंट की कीमत 79,999, जबकि G1+ ट्रिम की कीमत 99,999 (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। आप 499 रुपये का भुगतान करके आधिकारिक वेबसाइट पर ई-बाइक की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।