
आगे बढ़ाई गई FAME-II योजना, इलेक्ट्रिक वाहनों पर 2024 तक मिलेगा सब्सिडी का लाभ
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कुछ समय पहले ही FAME-II स्कीम में संशोधन किया था। इससे इलेक्ट्रिक-वाहन खरीदने वालों को खूब फायदा हुआ था।
अब सरकार ने इस योजना को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। यानी अब FAME-II योजना 31 मार्च, 2024 तक लागू रहेगी।
शुरुआत में इसे तीन साल के लिए लागू किया गया था, लेकिन अब इसे और बढ़ा दिया गया है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
क्या है FAME-II योजना?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने FAME-II यानी फास्टर अडोप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स का ऐलान किया था।
FAME-II योजना का उद्देश्य नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आवश्यक चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करना, पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन की चिंता के मुद्दे को दूर करना इसके मुख्य लक्ष्यों में शामिल है।
जानकारी
इस तरह मिला है सब्सिडी का लाभ
FAME-II नीति में संशोधन के तहत सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी इंसेन्टिव को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया गया था, जिससे एथर, रिवॉल्ट, एंपीयर और ओकिवाना जैसे इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के मौजूदा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती हुई है।
इसके अलावा ओला जैसी कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन से जुड़ा बुनियादी ढांचा स्थापित करना भी आसान हो गया है।
कारण
क्या है इसे आगे बढ़ाने का कारण?
वर्तमान आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत केवल 78,045 वाहनों की ही बिक्री हुई है और योजना के लिए आवंटित 10,000 करोड़ रुपये में से केवल 5% यानि लगभग 500 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं।
वहीं, बिक्री के हिसाब से, मार्च 2022 तक लक्षित 10 लाख इकाइयों के मुकाबले योजना के तहत केवल 58,613 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे गए हैं। इसलिए सरकार ने FAME-II योजना को 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
जानकारी
किन राज्यों में मिला प्रोत्साहन?
FAME-II योजना के तहत मिले अकड़ों के मुताबिक 26 जून, 2021 तक केवल 78,045 इलेक्ट्रिक वाहनों की ही बिक्री हुई है।
इसमें 59,984 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, 16,499 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और 1,562 इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर शामिल हैं।
वहीं, राज्यवार रजिस्ट्रेशन की बात करें तो कर्नाटक में सबसे ज्यादा 17,438 इलेक्ट्रिक वाहन, तमिलनाडु में 11,902, महाराष्ट्र 8,814, उत्तर प्रदेश में 5,670 और दिल्ली में 5,632 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुए हैं।
बजट
क्या होगी 2024 तक की बजट योजना?
FAME-II योजना के तहत 2019 से 31 मार्च, 2022 तक के लिए 10,000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम के दोनों चरणों के लिए इस साल मार्च तक 818 करोड़ रुपये के कुल खर्च ही हो पाए हैं।
इसलिए बाकी राशि को तीन चरणों में बांटा गया है। इसमें 2021-22 के लिए 1,893 करोड़ रुपये, 2022-23 के लिए 3,775 करोड़ रुपये और 2023-24 के लिए 3,514 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया गया है।