भारत आ रही लंदन की आइकॉनिक TX टैक्सी, इलेक्ट्रिक कार के रूप में होगी लॉन्च
लंदन EV कंपनी लिमिटेड (LEVC) जल्द ही भारत में अपनी सर्विस शुरू करने वाली है। कंपनी अपनी शानदार बड़े स्पेस वाली TX टैक्सी को इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में भारत में लाएगी। इसके लिए कंपनी की ओर से दिल्ली में एक नई डीलरशिप लॉन्च करने की भी तैयारी की जा रही है। भारत में LEVC ने एक्सक्लूसिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। आइये जानते हैं विस्तार से।
भारतीय EV बाजार को मिलेगा प्रोत्साहन
LEVC कंपनी 1908 में पहली समर्पित ब्लैक कैब के साथ शुरू हुई थी और 2018 में LEVC ने अपना नए मॉडल इलेक्ट्रिक TX को पेश किया था। TX एक जीरो एमिशन वाला वाहन है जिसमें ऑनबोर्ड चार्जिंग सिस्टम और एक रेंज एक्सटेंडर है। यह भारत जैसे देशों के लिए मददगार साबित होगा, जहां सीमित बुनियादी ढांचे और चार्जिंग स्टेशनों के साथ पूरी तरह से बैटरी से चलने वाले वाहनों के लिए तेजी से बाजार विकसित हो रहे हैं।
510 किमी से ज्यादा की माइलेज देगी कार
इस नए इलेक्ट्रिक कार की पावर की बात करें तो 6 लोगों के बैठने की क्षमता वाली TX टैक्सी कंपनी की ई-सिटी तकनीक पर काम करेगी और 510 किमी से ज्यादा की माइलेज देगी। इतना ही नहीं, इसमें दिव्यांगों के चढ़ने के लिए अलग से सुविधा दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक TX टैक्सी 8.45 मीटर टर्निंग सर्कल के साथ आएगी जो इसे शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है।
पर्यावरण सुरक्षा के साथ करेगी रोजगार सृजन
LEVC ने एक्सक्लूसिव मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हुए कहा है कि कंपनी भारत में TX की उपलब्धता के साथ ही भारत के लिए ग्रीन फ्यूचर मिशन को सपोर्ट भी करेगी। इसके अलावा वह देश में रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
भारत EV के लिए उभरता हुआ बाजार है: एक्सक्लूसिव मोटर्स
एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बागला ने कहा है कि कंपनी LEVC जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ साझेदारी करके बहुत खुश है। उन्होंने आगे कहा कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक उभरता हुआ बाजार है और LEVC के लिए देश में एंट्री करने के लिए इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता है। कंपनी की वाहन तकनीक, एस्थेटिक्स और वाहनों की प्रेक्टिकैलिटी आने वाले दिनों में भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लेगी।