भारत में बंद हुई फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस 7-सीटर SUV, यह कार लेगी जगह
जर्मन ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी टिगुआन ऑलस्पेस SUV को बंद कर दिया है। इसे पिछले साल ही यहां पेश किया गया था। कंपनी नई टिगुआन फेसलिफ्टेड मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाली है और इसलिए कार के ऑलस्पेस 7-सीटर मॉडल को हटा रही है। इस कार का लुक सिंपल है और इसमें कई विशेषताओं वाला बड़ा 7-सीटर केबिन है। आइये कार के शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं।
CBU के रूप में भारत में आई थी यह कार
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस को पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में भारत लाया गया था, लेकिन 7 दिसंबर को आने वाली 5-सीटर टिगुआन फेसलिफ्ट को भारत में ही असेंबल किया जायेगा।
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस का डिजाइन
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस में मस्कुलर बोनट, स्लेट के साथ क्रोमेड ग्रिल, वाइड एयर वेंट और DRL के साथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और 18-इंच डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटेना, विंडो वाइपर, रेक्ड विंडस्क्रीन और रैपराउंड LED टेललाइट्स वाहन को दमदार लुक प्रदान करते हैं। लुक में मामले में आने वाली टिगुआन का डिजाइन काफी हद तक इस कार से मिलता-जुलता है।
कार में दिया गया है 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है जो अधिकतम 187.4hp की जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए मोटर को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आने वाली टिगुआन को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा। यह इंजन 190hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कार के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस में सात लेदर की सीटों के साथ बड़ा केबिन दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें वेलकम लाइट, 3-जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दिए गए हैं। कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस कीमत पर भारत में उपलब्ध थी फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस
भारत में बंद होने से पहले फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस की कीमत 34.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। अब इस SUV का फेसलिफ्टेड वेरिएंट लॉन्च होने को तैयार है। दूसरी तरफ अपकमिंग फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्टेड की कीमत लगभग 26 से 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई टक्सन से होगा। आपको बता दें कि टिगुआन के साथ-साथ चार और जबरदस्त गाड़ियां दिसंबर में लॉन्च होने वाली हैं।