फोर्ड इंडिया ने वापस बुलाई अपनी इको-स्पोर्ट, डीजल फिल्टर में आई खराबी
क्या है खबर?
भारत में अपना उत्पादन बंद करने के बाद भी फोर्ड अपने वादे पर कायम है और ग्राहकों को सर्विस दे रही है।
कंपनी ने इकोस्पोर्ट के डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर (DPF) में आई खराबी के लिए वाहनों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए कंपनी ने वाहन पहचान संख्या (VIN) की एक लिस्ट जारी की है, ताकि उपभोक्ता यह जान सकें कि उनकी गाड़ी प्रभावित हुई है या नहीं।
कारण
क्या है रिकॉल का कारण?
कंपनी को इकोस्पोर्ट डीजल इंजन कार के बहुत से मालिकों से कम RPM पर कार को चलाने पर दिक्कत की शिकायत मिली है।
वहीं, कार का रेव जो कि इंजन से अधिक पावर जनरेट कराने के लिए थ्रॉटल को धक्का देता है, भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।
इसकी वजह कंबंशन का सही से काम न करना हो सकता है। यह न केवल खराब ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है, बल्कि यह DPF को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
जानकारी
कंपनी ने निकाला है यह हल
समस्या को हल करने के लिए फोर्ड सर्विस सेंटर प्रभावित कारों के पावरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल (PCM) सॉफ्टवेयर को अपडेट करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो एग्जॉस्ट सिस्टम के एमिश्न रिडक्शन कंपोनेन्ट को भी बदल दिया जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया में आधे दिन का कम समय लगेगा, इसलिए कंपनी ने कई स्लॉट जारी किए हैं।
वाहन मालिक दिए गए स्लॉट के मुताबिक अपने नजदीकी फोर्ड सर्विस सेंटर में जाकर अपनी गाड़ी की जांच करा सकते हैं।
इंजन
इकोस्पोर्ट में है 1498cc का इंजन
इकोस्पोर्ट कार में 1498cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला एक डीजल इंजन और 1498cc और 1496cc के दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।
इसका पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर के साथ 149Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 99bhp की पावर और 215Nm का टॉर्क देता है।
इंजन पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस है।
साथ ही इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
जानकारी
ये है इसकी कीमत
फोर्ड इकोस्पोर्ट के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये हो गई है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं। दूसरी तरफ फोर्ड और जनरल मोटर्स एक साथ मिलकर सेमीकंडक्टर भी बनाने वाले हैं।