120वीं एनिवर्सरी एडिशन में सामने आई रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन, सिर्फ 480 यूनिट्स बिकेंगी
रॉयल एनफील्ड ने इटली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मोटर शो EICMA 2021 में अपनी लोकप्रिय 650 ट्विन मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड इन्टरसेप्टर 650 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 के 120वें साल के एनिवर्सरी एडिशन को पेश किया है। खास बात यह है कि इन दोनों स्पेशल एडिशन की मोटरसाइकिलों की केवल 480 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। बाइक्स को पूरी तरह से काले रंग में डिजाइन किया गया है, लेकिन इनके फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
1960 के इंटरसेप्टर 750 और कॉन्टिनेंटल GT 250 से प्रेरित हैं बाइक्स
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स की 120वीं एनिवर्सरी एडिशन बाइक को ब्रांड के प्रशंसकों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। बाइक 1960 के इंटरसेप्टर 750 और कॉन्टिनेंटल GT 250 से प्रेरित हैं और इन पर हाथ से बनाये गए बैज तमिलनाडु के कुंभकोणम के 'सिरपी सेंथिल' कारीगरों के सहयोग से विकसित किए गए हैं। बता दें कि लिमिटेड एडिशन वाली इन बाइक्स को कंपनी की वेबसाइट से रजिस्टर किया जा सकता है।
अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी बाइक्स
एनिवर्सरी एडिशन वाली इन बाइक्स का आनंद चुनिंदा लोग ही ले पाएंगे, क्योंकि भारत, यूरोप, अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में इसके 120-120 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इनमें रॉयल एनफील्ड इन्टरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की 60-60 यूनिट्स शामिल हैं। भारत में ये बाइक्स 6 दिसंबर, 2021 को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। हालांकि, इनके कीमत के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।
डिजाइन में किया गया है बदलाव
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनिवर्सरी एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इनके ईंधन टैंक पर एक ब्लैक क्रोम ट्रीटमेंट के साथ एक ब्लैक-आउट लुक दिया गया है, जिसमें डाई-कास्ट ब्रास बैज, कंपनी द्वारा हाथ से पेंट किए गए पिनस्ट्रिप्स और प्रत्येक मॉडल का सीरियल नंबर लिखा गया है। बाइक्स में रॉयल एनफील्ड के 120 साल के अनुभव को बताने के लिए एक साइड पैनल सिंबल भी है, जबकि एग्जॉस्ट और राउंडेड हेडलाइट और अन्य डिजाइन समान हैं।
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनिवर्सरी एडिशन में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 7,150rpm पर 47hp की पावर और 5,250rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।