
मिनी कूपर SE इलेक्ट्रिक कार का टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी मिनी आने वाले हफ्तों में भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने हाल में एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को टीज किया है, जो इसके भारत में जल्द आने का इशारा करता है।
यह मिनी कूपर SE है जिसे पहली बार 2019 में ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया था।
नई इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर पर आधारित है और इसमें 32.6kWh का बैटरी पैक है।
आइये जानते हैं इसके बारे में।
एक्सटिरीयर
कार को दिया गया है नया बैज
मिनी इलेक्ट्रिक दिखने में मिनी कूपर जैसी ही है, जिसे रूफटॉप ग्रे और आइलैंड ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
इसमें फॉक्स ग्रिल के साथ ड्यूल-टोन बॉडी, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ सर्कुलर अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और नैरो एयर डैम है।
इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, डोर-माउंटेड ORVMs, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और 17-इंच अलॉय व्हील्स हैं।
इसका मुख्य आकर्षण इसका फ्रंट ग्रिल है और S लेटर की जगह एक नया 'E' बैज है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
The future is here. Are you ready?#TheFirstAllElectricMINI #ChargedWithPassion #MINIIndia #ElectricVehicle #EV #ElectricAutomobile #GoElectric #MINIElectric⚡️ #BIGLOVE #MINILife #MINIGram #MINIGoesElectric #ElectricCar #ElectricLife #EnvironmentFriendly #ElectricTomorrow pic.twitter.com/fmo9lgOHqx
— MINI INDIA (@MINIOfficial_IN) October 22, 2021
इंटीरियर
कई फीचर्स से लैस है केबिन
मिनी कूपर SE में हीटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ एक प्रीमियम केबिन, एक वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और एक रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर दिया गया है।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 5.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले और कनेक्टिविटी के लिए नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है।
वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और कई एयरबैग उपलब्ध होने की उम्मीद हैं।
बैटरी रेंज
नई कार में मिलेगा 32.6 kWh का बैटरी पैक
कूपर SE 32.6 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो 181bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इलेक्ट्रिक हैचबैक 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है।
दूसरी तरफ कूपर SE एक बार चार्ज करने पर 235 से 270 किमी की रेंज देती है।
पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लगभग 145 किलोग्राम भारी है।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
मिनी इलेक्ट्रिक कूपर SE की कीमतों की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी। यह पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में आएगी और इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसका मुकाबला जगुआर i-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से होगा।