Page Loader
अब दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी लंदन की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक टैक्सी
प्रसिद्ध टैक्सी LEVC TX

अब दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी लंदन की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक टैक्सी

लेखन अविनाश
Oct 27, 2021
11:02 pm

क्या है खबर?

यदि आप दिल्ली में लंदन जैसी टैक्सी को रोड़ पर सरपट दौड़ लगते देखें तो भ्रमित न हों क्योकि जेली द्वारा खरीदी गई लंदन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी (LEVC) जल्द ही भारत में अपनी प्रसिद्ध टैक्सी LEVC TX को लॉन्च करेगी। कंपनी ने यहां डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ पार्टनरशिप कर ली है। इन चार पहिया वाहनों में रेट्रो-प्रेरित रूप लुक और कई सुविधाओं से लैस एक विशाल केबिन दिया गया। आइये जानते हैं इसके फीचर्स।

डिजाइन

मिलेगा मस्कुलर बोनट और क्रोम से घिरा ग्रिल

डिजाइन की बात करें तो LEVC TX में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरा ग्रिल, सर्कुलर हेडलाइट्स और LEDDRLs दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट डिजाइन के साथ ORVM, डिजाइनर व्हील्स और रियर हिंगेड 90-डिग्री स्विवलिंग रियर पैसेंजर डोर के साथ पेश किया है। शार्क फिन एंटीना, विंडो वाइपर और LED टेललाइट्स रियर को बेहद दमदार लुक प्रदान करते हैं। कार को एल्युमीनियम बॉन्डिंग तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है और यह 4,860mm लंबी है।

फीचर्स

33kWh बैटरी पैक के साथ पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद

रिपोर्ट्स के अनुसार LEVC TX में 110kW की इलेक्ट्रिक मोटर और 33kWh बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है। यह बैटरी पैक 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और एक बार बैटरी की रेंज समाप्त हो जाती है तो कार में उपलब्ध 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बैटरी को चार्ज करना शुरू कर देता है। बता दें कि इस तरह से कार कुल 510km तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

सेफ्टी

मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स

LEVC TX में बड़ा 6-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, USB चार्जिंग पोर्ट, एक हीटेड विंडस्क्रीन, हीटेड ड्राइवर सीट और एक 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सैटेलाइट नेविगेशन और ट्रैफिक अपडेट को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए टैक्सी में मल्टीपल एयरबैग, रोड साइन रिकग्निशन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ABS और फॉरवर्ड-टकराव अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

टैक्सी TX की उपलब्धता

LEVC लॉन्च के बाद ही भारत में अपनी TX इलेक्ट्रिक टैक्सी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी का खुलासा करेगी। कंपनी ने नई दिल्ली में अपनी नई डीलरशिप पर कार को प्रदर्शन के लिए पेश किया है।