जनवरी में आ रही भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, ये होंगी खास बातें
क्या है खबर?
कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने घोषणा की है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक अगले साल साल जनवरी में भारतीय मार्केट में दस्तक देगी।
यह देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक और कंपनी द्वारा पेश की गई पांचवी गाड़ी होगी। इससे पहले कंपनी ने XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, जिसे देश का सबसे किफायती स्कूटर होने का दावा किया गया था।
कोमाकी ने इस क्रूजर बाइक को किफायती कीमत के साथ लाने का वादा भी किया है।
टिप्पणी
लंबी दूरी के लिए भी सही है इलेक्ट्रिक वाहन- कोमाकी डायरेक्टर
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन की डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि नया क्रूजर मॉडल कुछ ऐसा है जिस पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है।
उन्होंने कहा, "हमारा अंतिम उद्देश्य हर ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करना है। चूंकि अब हमने यूटिलिटी सेगमेंट में एक मजबूत पकड़ बना ली है, तो अब हम लीजर सेगमेंट की मांगों को पूरा करना चाहते हैं।"
उनके मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) रोजमर्रा के कामों के साथ लंबी राइडिंग के लिए भी है।
जानकारी
कंपनी ने लगाया है बड़ा दांव
कोमाकी मौजूदा समय में भारत में चार इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री करती है और इस बार कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक क्रूजर पर सबसे बड़ा दांव लगा रही है।
कंपनी के मुताबिक, भारत में इस समय दोपहिया सेगमेंट काफी तेजी से विकसित हो रहा है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का फायदा उठाने के लिए कोमाकी पूरी तरह से तैयार है।
कंपनी ने सामर्थ्य और पहुंच जैसे पिलर्स पर ध्यान केंद्रित किया है, जिस पर यह इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक आधारित होगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है कंपनी
कोमाकी ने हाल ही में देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर XGT-X1 लॉन्च किया है।
जेल बैटरी और लिथियम आयन बैटरी के विकल्प के रूप में मिलने वाले इस स्कूटर रेंज में 12 लाइसेंस फ्री वाले मॉडल और तीन रजिस्ट्रेशन मॉडल शामिल हैं।
कंपनी ने इसके लिए एक नई बैटरी भी लॉन्च की है जो इको मोड में 100 से 120 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है।
इसके अलावा बैटरी में दो साल की वारंटी भी है।