EV कंपनी ई-अश्व ने लॉन्च किए 12 ई-स्कूटर और 8 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन
गाजियाबाद स्थित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी ई-अश्व ऑटोमेटिव ने भारत में अपने 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है। इसके आलवा कंपनी ने आठ तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पेश किया है। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने खुद के ब्रांड के तहत इस सेगमेंट के लिए दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की एक पूरी रेंज को पेश करने की घोषणा की थी। पूरी जानकारी नीचे देखें।
महत्वपूर्ण EV कंपनी के रूप में उभरना है लक्ष्य- CEO
अपने इलेक्ट्रिक उत्पादों को लॉन्च करते हुए ई-अश्व ऑटोमोटिव के संस्थापक और CEO, विकास गुप्ता ने कहा, "हमें अपने स्वयं के रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में लॉन्च करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।" उन्होंने आगे कहा, "ई-अश्व पिछले दो सालों में कई गुना बढ़ गया है और अपने खुद के EV उत्पादों के लॉन्च के साथ हमारा लक्ष्य एक महत्वपूर्ण EV कंपनी के रूप में बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।"
ये मॉडल्स हुए हैं लॉन्च
कंपनी के लॉन्च हुए 12 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में वेलॉक्स, वेलॉक्स प्लस, वेलॉक्स प्रो, डैंगस, डैंगस प्लस, डैंगस प्रो, ग्लाइड, ब्लॉसम, नेबो, सीईओ, ब्लेज और राकिट 100 स्कूटर शामिल हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक तिपहिया मॉडल्स में इलेक्ट्रिक रिक्शा, ई-ऑटो और अन्य इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर शामिल हैं। कंपनी अपने ब्रांडेड उत्पादों को अपने मौजूदा खुदरा स्टोरों के तहत बेचेगी। भारत में कंपनी के 630 से अधिक खुदरा स्टोर हैं, जबकि बाकी जगहों पर इन्हे फ्रेंचाइजी के माध्यम से बेचा जाएगा।
लीड और लिथियम बैटरी के साथ लॉन्च हुए हैं स्कूटर्स
ब्रांड ने लीड और लिथियम आयन बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। ब्रांड के अनुसार, लीड बैटरी को चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का लगता है और लिथियम आयन बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है। कम स्पीड वाले स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 70 से 100 किलोमीटर की दूरी के साथ 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है।
6,000 से ज्यादा EV बेच चुकी है कंपनी
ई-अश्व ने ऑटो चालकों और बेरोजगार युवाओं के लिए यात्री तिपहिया वाहन भी लॉन्च किए हैं। इसमें ई-रिक्शा, ई-ऑटो, ई-लोडर, ई-फूड कार्ट से ई-कचरा वाहन वैसे कई मॉडल शामिल हैं। ब्रांड ने खुलासा किया कि उसने विभिन्न श्रेणियों के तहत लगभग 6,000 EV उत्पाद बेचे हैं। साथ ही ब्रांड ने हाल ही में रिसर्च और तकनीकी बैकग्राउन्ड से 150 से ज्यादा सदस्यों की एक टीम बनाई है, जिसके साथ मिलकर कंपनी ने गाजियाबाद में प्रोडक्शन प्लांट स्थापित किया है।