भारत में लॉन्च हुई 2022 कावासाकी KLX450R बाइक, पहाड़ों पर भी चलने में है सक्षम
ऑफ रोड राइडिंग के दीवानों के लिए कावासाकी ने भारत में अपनी नई KLX450R डर्ट बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसे 449cc का जबरदस्त पावर इंजन दिया गया है, जिससे इसे किसी भी रास्ते पर बड़े आसानी से ले जाया जा सकता है। कावासाकी इस नई बाइक को भारत में पूरी तरह से आयात करके बेचेगी और इसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू हो जाएगी। तो आइए इस बाइक के बारे में जानते हैं।
नई लाइम ग्रीन रंग में आई है बाइक
नई KLX450R बाइक के डिजाइन और लुक की बात करें तो कावासाकी इंडिया ने नई डर्ट बाइक को नये लाइम ग्रीन शेड के साथ सफेद रंग में पेश किया है। पथरीले रास्तों पर आसानी से चलने के लिए इसे एक हल्के एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है। साथ ही फ्लैट सीट के साथ एक ढलान वाला फ्यूल टैंक, नए डिकल्स, हाई-माउंटेड एग्जॉस्ट, तीन कोनो वाले हेडलाइट और आगे की तरफ नुकीली शेप दी गई है।
बाइक में है दमदार इंजन
कावासाकी ने नई KLX450R बाइक को 449cc का बिग-बोर 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कावासाकी ने आधिकारिक तौर पर भारत के लिए बाइक की पावर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके 8500rpm पर 56.4hp की पावर और 7500rpm पर 50Nm टॉर्क के साथ आने की संभावना है। इसमें 8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका वजन 126 किलोग्राम है।
कई डिजिटल फीचर्स से लैस है KLX450R
कावासाकी KLX450R बाइक के फीचर की बात करें तो इस ऑफ रोड बाइक को कई डिजिटल फीचर्स मिले हैं। यह एक ऑल-डिजिटल कॉम्पैक्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जो स्पीडोमीटर, डुअल ट्रिपमीटर, ओडोमीटर और डिजिटल घड़ी प्रदर्शित करता है। वहीं, बेहतर विजिबिलिटी के लिए इसमें LED लाइट है। यह इलेक्ट्रिक और किक स्टार्टर दोनों से लैस है और नया मॉडल एक बेहतर सस्पेंशन के साथ भारत में आया है।
ऑफ रोड राइडिंग के लिए मिले हैं ये फीचर्स
एक ऑफ रोड बाइक होने के नए इसे 315mm का जबरदस्त ग्राउंड क्लियरेंस मिला है, जबकि सीट की ऊंचाई 935mm है जिससे बाइक में बेहतर कंट्रोल मिलता है। सस्पेंशन सेटअप के लिए बाइक के आगे की तरफ 48mm टेलिस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ 315mm का यूनी ट्रैक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक फ्रंट में 250mm सेमी-फ्लोटिंग पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm पेटल डिस्क से भी लैस है।
ये है इसकी कीमत
कावासाकी KLX450R को भारत में 8.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिससे यह रिप्लेस किये गए मॉडल से 50,000 रुपये ज्यादा महंगी हो जाती है। भारत में यह डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड और KTM RC 390 जैसी बाइक से मुकाबला करेगी।