Page Loader
10 अक्टूबर को लॉन्च होगी एवेंटोज एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर S110
10 अक्टूबर को लॉन्च होगी एवेंटोज एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर S110

10 अक्टूबर को लॉन्च होगी एवेंटोज एनर्जी की इलेक्ट्रिक स्कूटर S110

लेखन अविनाश
Sep 18, 2021
06:50 pm

क्या है खबर?

स्टार्ट-अप कंपनी एवेंटोज एनर्जी 10 अक्टूबर, 2021 को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर S110 लॉन्च करेगी। कंपनी इस स्कूटर की प्री-बुकिंग भी उसी दिन से स्वीकार करेगी। इस ई-स्कूटर को बेहद साधारण डिजाइन में बनाया गया है और कंपनी ने 2026 तक प्रति वर्ष 1.5 लाख यूनिट स्कूटर बेचने का लक्ष्य रखा है। एवेंटोस S110 ग्राहकों को EV अपनाने के लिए बढ़ावा देने में मदद करेगा। कंपनी, उत्पादन से लेकर आपूर्ति तक ग्राहकों के मांग का ख्याल रखेगी।

रेंज

मिलेगी 100 किलोमीटर प्रति चार्ज का रेंज

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टेबल बैटरी के साथ आएगा जिसे स्कूटर से निकाल कर किसी भी पावर सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि स्कूटर का मोटर 140Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम स्पीड के साथ चलने में मदद करेगा। कंपनी की मानें तो यह स्कूटर 100 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करेगा। कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस प्रदान करने का भी वादा कर रही है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगा स्कूटर

डिजाइन की बात करें तो स्कूटर को बेहद साधरण डिजाइन में बनाया गया है इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील, एनालॉग इंस्ट्रुमेंटल पैनल, लाइटिंग के लिए LED सेटअप दिए गए हैं। ग्राहकों को स्कूटर में चार रंगो का विकल्प मिलेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी प्रदान करेगी। ग्राहकों को वन-स्टॉप समाधान प्रदान करने के लिए कंपनी भारत में बीमा कंपनियों के साथ भी बातचीत कर रही है।

लक्ष्य

पूरे भारत के शहरी और ग्रामीण इलाके में डीलरशिप खोलने का है लक्ष्य

नई एवेंटोस S110 को शहरी और ग्रामीण बाजारों के लिए एक मजबूत स्कूटर के रूप में डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एवेंटोस S110 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद, कंपनी आने वाले महीनों में एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर S125 और शानदार M125 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश कर सकती है। बताते चले कि चार शहरों में अनुभव केंद्र शुरू करने के बाद अब एवेंटोस पूरे भारत के शहरी और ग्रामीण इलाके में डीलरशिप खोलने की योजना बना रही है।

कीमत

अन्य फीचर्स और कीमत

सस्पेंशन के लिए स्कूटर में सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ डबल स्प्रिंग प्रीलोड सिस्टम मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 85,000 (एक्स शोरूम) रुपये से शुरू होगी और कंपनी इसे 10 अक्टूबर को देश-भर में लॉन्च करेगी। एवेंटोस एनर्जी, देश के इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में लंबी योजना के आयी है जिसके तहत वह स्कूटर, मोटरसाइकिल, तिपहिया वाहनों का भी उत्पादन करेगी। कंपनी देश भर में अपने उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना बना रही है।