टीजर में दिखा TVS जुपिटर 125 स्कूटर, जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
TVS मोटर कंपनी ने अपने जुपिटर 125 स्कूटर का टीजर जारी किया है, जिसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
टीजर से स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है।
स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक लाइटिंग सेटअप मिलने की संभावना है।
स्कूटर को N-टार्क 125 के 124.8cc, 3-वाल्व इंजन के अपग्रेडेड इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा।
आइये जानते हैं स्कूटर के अन्य फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
मिलेगा ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स
TVS जुपिटर 125 को ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं।
स्कूटर में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए जाने की उम्मीद है।
इसके फ्यूल कैपेसिटी, अंडर सीट स्पेस और वजन की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी।
बता दें जुपिटर स्कूटर को खूब पसंद किया जाता है।
जानकारी
ये हैं स्कूटर के कुछ अन्य फीचर्स
TVS जुपिटर 125 के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जायेगा। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है।
इंजन
कैसा होगा स्कूटर का इंजन?
रिपोर्ट्स के अनुसार TVS जुपिटर 125 में कथित तौर पर N-टार्क 125 वाला 124.8cc, 3-वाल्व इंजन उपलब्ध रहेगा।
BS6 मानकों को पूरा करने वाला यह इंजन 10.06hp की पावर और 10.8Nm उत्पन्न करता है और इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है।
यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
जानकारी
इतनी हो सकती है जुपिटर 125 की कीमत
भारत में जुपिटर 125 की कीमत लगभग 70,000-75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। यह सुजुकी एक्सेस 125, यामाहा फैसिनो 125 और होंडा एक्टिवा 125 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगा।